नई दिल्ली. अश्विन मास के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है. हिंदू धर्म में इंदिरा एकादशी के व्रत का खास महत्व बताया गया है. माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है, साथ ही पूर्वजों को मुक्ति मिलती है. साथ ही कहा जाता है कि इंदरा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के मन और शरीर दोनों संतुलित रहते है. इस साल इंदिरा एकादशी 25 सिंतबर 2019 को पड़ रही है. एकादशी तिथि की शुरुआत- 24 सितंबर 4 बजकर 42 मिनट शे शुरू होगी जिसके बाद 25 सितंबर को दोपहर 2.09 बजे एकादशी तिथि खत्म होगी. इस समय एकादशी के उपवास से व्यक्ति की गंभीर रोगों से रक्षा होती है. जानिए इंदिरा एकादशी पूजा विधि, व्रत का महत्व और मुहूर्त.
Indira Ekadashi 2019: इंदिरा एकादशी पूजा विधि
इंदिरा एकादशी के दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और फिर सूर्य देव को जल अर्घ्य दें जिसके बाद विष्णु के शालिग्राम स्वरूप की अराधना करें. इस दौरान विष्णु जी को पीले फूल, पंचामृत और तलसी दल अर्पित करें, साथ ही आप फल भी भगवान को अर्पित सकते हैं. इसके बाद भगवान का ध्यान करते हुए मंत्रों का जाप करना शुरू करें. कहा जाता है कि इस दिन पूरी तरह से जलीय आहार ही लें. साथ ही फलहार का दान करें और गाय को भी फल आदि खिलाएं. व्रत की अगली सुबह गरीब लोगों को भोजन कराएं और कपड़े आदि दान करें. फिर स्वयं भोजन करने के बाद व्रत का समापन करें. इस दिन क्रोध और झूठ से विशेष तौर पर बचें.
Indira Ekadashi 2019: इंदिरा एकादशी पूजा महत्व
शास्त्रों के अनुसार, पितरों की मुक्ति और मोक्ष प्रदान करने के लिए उन्हें स्वर्ग में स्थान दिलाने का इंदिरा एकादशी उत्तम उपाय है. इंदिरा एकादशी व्रत को करने से पितरों को पुण्य की प्राप्ति होती है और पिृत प्रसन्न होकर वंशजों को आशिर्वाद स्वरूप सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इसलिए यह व्रत जरूर करना चाहिए, इसके साथ ही इस दिन ब्राह्मण दान भी काफी शुभ माना जाता है.
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…