Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Importance Of Deepak: सुबह शाम दीपक जलाने के हैं अनेक फायदे, जानें नियम

Importance Of Deepak: सुबह शाम दीपक जलाने के हैं अनेक फायदे, जानें नियम

Importance Of Deepak: हिंदू धर्म में सुबह और शाम में दीपक जलाने का महत्वपूर्ण स्थान है. हिंदू धर्म की मान्यता की अनुसार हर शुभ कार्य, चाहे वह पूजा पाठ, सांस्कृतिक उत्सव या कोई भी त्योहार क्यों न हो. सभी की शुरुआत दीपक जलाने से की जाती है.

Advertisement
Importance Of Deepak
  • October 2, 2020 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Importance Of Deepak: प्रत्येक शुभ कार्य, चाहे वह पूजा-पाठ, सांस्कृतिक उत्सव या कोई भी त्योहार क्यों न हो, सभी की शुरुआत दीप प्रज्वलित करने से ही होती है. धर्म शास्त्रों के अनुसार अग्नि पृथ्वी पर सूर्य का बदला हुआ रूप है. मान्यता है कि अग्निदेव को साक्षी मानकर उसकी मौजूदगी में किए गए कार्य अवश्य सफल होते हैं. प्रकाश ज्ञान का प्रतीक भी है, ‘ईश्वर’ प्रकाश और ज्ञान -रूप में ही हर जगह व्याप्त हैं. ज्ञान प्राप्त होने से अज्ञान रुपी मनोविकार दूर होते हैं जीवन के कष्ट मिटते हैं. इसलिए प्रकाश की पूजा को परमात्मा की पूजा भी माना गया है.

पूर्णिमा पर दीपदान

अग्नि पुराण के अनुसार जो मनुष्य मंदिर अथवा ब्राह्मण के घर में एक वर्ष तक दीप दान करता है वह सब कुछ प्राप्त कर लेता है. इसी प्रकार चार्तुमास, पूरे अधिकमास या अधिकमास की पूर्णिमा के दिन मंदिर या पवित्र नदियों के किनारे दीपदान करने वाला मनुष्य विष्णु लोक को प्राप्त होता है. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि जब तक दीपक जलता है, तब तक भगवान स्वयं उस स्थान पर उपस्थित रहते है इसलिए वहां पर मांगी गई मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं. 

दीपक से हमें जीवन के उर्ध्वगामी होने, ऊंचा उठने और अन्धकार को मिटा डालने की प्रेरणा मिलती है. इसके अलावा दीप ज्योति से समस्त पाप नष्ट होकर जीवन में सुख-समृद्धि,आयु, आरोग्य एवं सुखमय जीवन में वृद्धि होती. गाय के घी का दीपक जलाने से आसपास का वातावरण रोगाणु मुक्त होकर शुद्ध हो जाता है. पूजा अर्चना करते वक्त दीपक जलाने के पीछे भी यही उद्देश्य होता है कि प्रभु हमारे मन से अज्ञान रुपी अन्धकार को दूर करके ज्ञान रुपी प्रकाश प्रदान करें.

सकारात्मक ऊर्जा देता है दीपक

किसी भी पूजा अथवा त्योहार पर घी या तेल के दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, घर के सदस्यों को प्रसिद्धि मिलती है. वास्तु नियमों के अनुसारअखंड दीपक पूजा स्थल के आग्नेय कोण में रखा जाना चाहिए, इस दिशा में दीपक रखने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है तथा घर में सुख-समृद्धि का निवास होता है. 

Parama Ekadashi 2020: इस दिन होगी परम एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एंव महत्व

Kanakdhara Mantra: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप, जीवन में आएगी खुशी

Tags

Advertisement