How to Remove Shani Dosha: शनिवार को ऐसे करें शनिदेव की पूजा, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

How to Remove Shani Dosha: सभी 9 ग्रहों के न्यायधीश शनिदेव की पूजा अराधना शनिवार के दिन की जाती है. अगर किसी व्यक्ति के सिर पर शनि दोष भारी है तो उसे हटाने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करें.

Advertisement
How to Remove Shani Dosha: शनिवार को ऐसे करें शनिदेव की पूजा, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

Aanchal Pandey

  • February 22, 2019 11:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन की अलग मान्यताएं दी हैं. हर एक दिन किसी ना किसी भगवान से समर्पित है. शनिवार के शनिदेव की पूजा अराधना की जाती है. शनिदेव को सभी 9 ग्रहों का न्यायधीश माना गया है. शनिवार के दिन शनि भगवान की पूजा से व्यक्ति के जीवन के दुख दूर होते हैं. इसके साथ ही इस दिन पूजन से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. अगर शनि दोष आपके ऊपर भारी है तो यहां जानिए दोष हटाने के असरदार उपाय.

जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष होता है, उसके जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. शनिवार के दिन हनुमान जी और शनि महाराज की पूजा की जाती है. कुंडली में शनि दोष का होना परेशानियां लेकर आता है. दरअसल हिंदू धर्म में शनिदेव को दंड अधिकारी भी कहा गया है. माना जाता है कि जीवन में व्यक्ति जो गलतियां करता है उसका दंड जरूर मिलता है. लेकिन अगर शनिदेव भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उसके जीवन के दुख मिटा देते हैं. व्यक्ति के जीवन में तरक्की होती है.

शनिदेव की पूजा से शनि दोष दूर होता है. शनिवार के दिन शाम के समय सरसों का तेल से दीप जलाएं. जिसके बाद इसे पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. जिसकी कुंडली में दोष है वो शिव शंकर भोलेनाथ का त्रिशूल महादेव या महाकली के मंदिर में चढ़ा दें. वहीं शनिवार के दिन भगवान हनुमान का रूप माने जाने वाले वानरों को शनिवार के दिन गुड़, केला और काले चने का प्रसाद खिलाएं. इसके साथ ही शनिवार के दिन तेल दान करें.

Family Guru Jai Madaan: बच्चे को आपके करीब लाने वाला खास तरीका

Family Guru Jai Madaan: जानें हथेली पर सौभाग्य के ये 5 संकेत

Tags

Advertisement