How to Make Money: दिवाली पर कर लें ये धन के असरदार टोटके, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, मिलेगा यश और अपार धन

How to Make Money: व्यक्ति जीवन में खूब पैसा और यश कमाना चाहता है लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी उसे कभी सफलता नहीं मिलती. ऐसे में कहा जाता है कि ये सब आपकी किस्मत का खेल है. अगर आप भी इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो इन टोटकों को अपनाकर आपका जीवन धन्य हो जाएगा.

Advertisement
How to Make Money: दिवाली पर कर लें ये धन के असरदार टोटके, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, मिलेगा यश और अपार धन

Aanchal Pandey

  • October 26, 2019 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दुनिया में अधिकतर लोग अपने लिए जमकर पैसा कमाना चाहते हैं. इसके लिए वे जी तोड़ मेहनत भी करते हैं. लेकिन कई बार लगातार मेहनत के बावजूद भी व्यक्ति को जीवन में वो सभी नहीं मिल पाता जिसकी उसे चाहत होती है. किस्मत का खेल कुछ ऐसा है कि एक ही चीज की बाजार में 2 दुकान होती हैं लेकिन एक ग्राहकों की भीड़ ज्यादतर एक ही दुकान पर देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप भी ऐसे संकटों से परेशान हैं तो इन्हें दूर करने के लिए कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति इन उपाय और टोटकों को अपना लिया तो उसके जीवन में चल रहे सभी संकट दूर हो जाएंगे और लक्ष्मी मां की कृपा सिर पर बरसेगी.

जानिए धन प्राप्ति के असरदार टोटके
1. हिंदू धर्म में दान का काफी शुभ महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति दान देता है तो उसका धन घटना नहीं बल्कि 10 गुणा ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए अगर आप लगातार धन संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं तो गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा दान करें. हालांकि, दान अपनी हैसियत के अनुसार ही करें. अगर आप बहुत ज्यादा दान करेंगे जिससे आपका आर्थिक बैलेंस बिगड़ने लगे तो वो कोई समझदारी नहीं.

2. आर्थिक संकट दूर करना चाहते हैं तो बहेड़ा के पेड़ की जड़ के पत्ते का विशेष रूप से पूजन करें. पूजन के बाद पत्तों को लाल वस्त्र में बांधकर भंडार या तिजोरी में रख आएं. इस उपाय को काफी ज्यादा समृद्धिशाली माना गया है. ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आएगी और समाज में यश की प्राप्ति होगी.

3. धन प्राप्ति की चाहत है को नक्षत्र के दिन शंखपुष्पी की जड़ को अपने घर लाएं और देवी-देवताओं की तरह उनका पूजन करें. जिसके बाद जड़ को चांदी से निर्मित डिब्बी में रख दें. फिर डिब्बी को धन की पेटी, तिजोरी या भंडार में संभलकर रख दें.

Surya Grahan 2019: 26 दिसंबर को लगेगा साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सोलर इक्लिप्स डेट, टाइम, सूतक काल समेत पूरी जानकारी

Diwali Bck Magic Totke: कारोबार ठप, धंधा बंद तो न हो परेशान, दिवाली की रात एक बार जरूर आजमा लें ये चमत्कारी टोटका

Tags

Advertisement