Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • How to Make Money: ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे किस्मत, जीवन भर धनकुबेर आपकी तिजोरी में रहेंगे बंद

How to Make Money: ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे किस्मत, जीवन भर धनकुबेर आपकी तिजोरी में रहेंगे बंद

How to Make Money: हर व्यक्ति की जीवन में यश, वैभव और धन पाने की चाहत होती है लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद उसे कुछ हासिल नहीं हो पाता. आर्थिक तंगी दूर करने के कुछ असरदार टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति ने ये उपाय टोटके कर लिए उसके सिर पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

Advertisement
How to Make Money: Tips to solve Money Problems for better Future Dhan Kamane ke Upay totke goddess laxmi shine Your luck
  • February 22, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर एक व्यक्ति धन, यश और वैभव पाना चाहता है. लेकिन सिर्फ नसीब वालों को ही लाखों करोड़ों की दौलत मिल पाती है. दुनिया में काफी संख्या में ऐसे योग्य मेहनती और मेधावी लोग हैं जो छोटी-मोटी नौकरी या व्यापार से ही अपना जीवन बसर कर रहे हैं. कई लोगों का तो एक छोटा से मकान बनाने का सपना भी पूरा नहीं हो पाता है. अगर आप भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो कुछ ऐसे असरदार उपाय और टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से पैसों की तंगी दूर होती और मां लक्ष्मी की कृपा सिर पर बरसती है.

धन प्राप्ति के अचूक उपाय

1. धन प्राप्ति के लिए दान करना काफी असरदार उपाय माना गया है. दान देने से धन घटता नहीं बल्कि उससे 10 गुना ज्यादा बढ़ जाता है.

2. पैसों की तंगी दूर करने के लिए बहेड़ा के पेड़ की जड़ और पत्ते लेकर उनका पूजन करें. जिसके बाद एक लाल कपड़े में इन्हें बांधकर तिजोरी या भंडार गृह में रख दें. इस उपाय को काफी समृद्धिशाली माना गया है.

3. शंखपुष्पी की जड़ पुष्य नक्षत्र के दिन घर लाकर, देवी देवताओं की तरह इसका पूजन करें. इसके बाद इसे चांदी की डिब्बी में करके, उसे धन की पेटी, भंडार या तिजोरी में संभाल कर रख दे. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

धन प्राप्ति के लिए तांत्रिक मंत्र

यह मंत्र जरूरी है, इस मंत्र का जाप आधी रात को किया जाता है. यह 22 दिन की साधना है और नित्य एक माला जप होना चाहिए. शनिवार और रविवार से शुरू होना काफी उचित माना जाता है. इसमें व्यक्ति को लाल कपड़े पहनने चाहिए और पूजा में इस्तेमाल होने वाला सभी समान भी रंग लेना चाहिए. यह उपाय कभी भी किया जा सकता है लेकिन दीपावली के दिन इसे अगर कर लिया तो उसे कारोबार में अपार सफलता मिलती है.

मंत्र

ॐ नमो पदमावती पदमालये लक्ष्मीदायिनी वांछाभूत प्रेत बिन्ध्यवासिनी सर्व शत्रु संहारिणी दुजर्न मोहिनी ऋषि- सिद्धि वृद्धि कुरु कुरु स्वाहा। ॐ क्लीं श्रीं पदमावत्यै नम:

जब अनुष्ठान पूरा हो जाए तो साधक को चाहिए कि वह नित्य इसकी एक माला फेरे. ऐसा करने पर उसे जीवन में लाभ मिलता रहेगा.

Marriage Totke for Early Wedding: अविवाहितों की किस्मत खोल देंगे ये चमत्कारी टोटके, अड़चनें होंगी दूर, जल्द होगी शादी

Family Guru Jai Madaan: बच्चे को आपके करीब लाने वाला खास तरीका

Tags

Advertisement