Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Horoscope Today Saturday 31 August 2019 in Hindi: शनिवार को इन छह राशि के लोगों की होगी चांदी

Horoscope Today Saturday 31 August 2019 in Hindi: शनिवार को इन छह राशि के लोगों की होगी चांदी

Horoscope Today Saturday 31 August 2019 in Hindi: इंसान के जीवन में जन्मकुंडली का गहरा प्रभाव पड़ता है. दैनिक राशिफल से व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हो जाता है. इसलिए हम आपके लिए शनिवार 31 अगस्त 2019 का मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि समेत सभी राशियों का राशिफल.

Advertisement
Horoscope Today Thursday 7 May 2020 in Hindi
  • August 30, 2019 7:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आज का राशिफल, 31 अगस्त 2019: जन्मकुंडली का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल से इंसान को भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही आभास हो जाता है. हम आपको बता रहे हैं आज यानी शनिवार 31 अगस्त का मेष, वृषभ, कुंभ और मीन राशि समेत सभी राशियों का राशिफल. जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन और कैसी रहेगी आपके कारोबार और करियर की स्थिति.

31 अगस्त 2019, आज का मेष राशिफल
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. रोजगार के क्षेत्र में प्रयासरत लोगों को आज सफलता मिलेगी. कलाकारों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. व्यापार में नई ऊंचाइयों को छुएंगे. सामाजिक स्तर पर आपकी पहचान बढ़ेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.

31 अगस्त 2019, आज का वृषभ राशिफल
वृष राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. मन में कोई बात पूरे दिन अटकी रहेगी जिसको लेकर परेशान रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से भी चिंतित रहेंगे. खर्च में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक जीवन में खटास आएगी. व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. कोई नया काम शुरू नहीं करें.

31 अगस्त 2019, आज का मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आर्थिक रूप से आज सफलता मिलेगी. व्यापार में विस्तार के योग बनेंगे. आमदनी के नए स्रोत विकसित होंगे. घर-परिवार की स्थिति सामान्य रहेगी. सेहत में सुधार आएगा.

31 अगस्त 2019, आज का कर्क राशिफल
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन काफी लाभदायक रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर आपको सफलता मिलेगी. नए प्रभावशाली लोगों से संबंध बनेंगे. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए आज का दिन काफी अनुकूल रहेगा. अपने बॉस और सहकर्मियों को काम से प्रभावित करेंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

31 अगस्त 2019, आज का सिंह राशिफल
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र पर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. बार-बार मिल रही असफलता से आप अवसाद में जा सकते हैं. प्रेम संबंधों में खटास आएगी. सेहत का ख्याल रखें और खर्च में कमी लाएं.

31 अगस्त 2019, आज का कन्या राशिफल
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ रहेगा. व्यापार में विस्तार की योजना बन सकती है. आमदनी के नए स्रोत विकसित होंगे. पुराना अटका धन मिलेगा. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में प्रयासरत लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा.

31 अगस्त 2019, आज का तुला राशिफल
तुला राशि के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव भराव रहेगा. कई मोर्चों पर आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के जरिए आप उन पर विजय पाएंगे. किसी खास दोस्त अथवा रिश्तेदार से अनबन हो सकती है. व्यापार में लाभ के योग बने रहेंगे. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

31 अगस्त 2019 आज का वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. व्यापार में लाभकारी सौदे होंगे. नए निवेश के बारे में अभी योजना न बनाएं. नौकरीपेशा वाले लोग आज काफी व्यस्त रहेंगे, कार्य की अधिकता के चलते थकान महसूस करेंगे. घर-परिवार की स्थिति यथावत बनी रहेगी. जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अभी मेहनत की दरकार है.

31 अगस्त 2019, आज का धनु राशिफल
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों से तनाव हो सकता है. व्यापार में अनचाहा लाभ नहीं मिलने पर चिंतित रहेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए अधिक मेहनत की दरकार है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. खर्च में कमी लाएं. आत्मविश्वास बढ़ाने पर खुद को सफलता के मार्ग पर अग्रसित करेंगे. पारिवारिक सहयोग मिलने से मानसिक सुख की प्राप्ति होगी.

31 अगस्त 2019, आज का मकर राशिफल
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बितेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. कार्यक्षेत्र पर आपके काम की तारीफ होगी. व्यापार में लाभ के योग बने रहेंगे. साझेदारी में कारोबार शुरू करने के लिए यह अच्छा समय है. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. जीवनसाथी अथवा प्रेमी-प्रेमिका के साथ यात्रा पर जा सकते हैं.

31 अगस्त 2019, आज का कुंभ राशिफल
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. लंबे समय से असफलता मिलने पर मानसिक तनाव में रहेंगे. व्यापार में नए निवेश के बारे में न सोचें, भविष्य में हानिकारक परिणाम प्राप्त होंगे. हालांकि कारोबार में लाभ के योग बने रहेंगे. खर्च में बढ़ोतरी होगी. परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होने से चिंतित रहेंगे.

31 अगस्त 2019, आज का मीन राशिफल
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बितेगा. कार्यक्षेत्र पर अपने टेलेंट के जरिए सहकर्मियों को प्रभावित करेंगे. आर्थिक मोर्चों में सफलता हाथ लगेगी. व्यापार की स्थिति में सुधार आएगा. आमदनी के नए स्रोत विकसित होंगे. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. दिनभर कार्य की व्यस्तता के चलते थकान हो सकती है.

गुरु मंत्र: चांद की तरह किस्मत चमकाने वाले अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

फैमिली गुरु: माथे की बिंदी का आपके किस्मत के साथ है खास कनेक्शन, जानिए कैसी बिंदी दिलाएगी आपको तरक्की

Tags

Advertisement