Holika Dahan : अगर आप चाहते है हर समस्याओं से छुटकारा, तो होलिका की अग्नि में चढ़ाए ये चीज़े

नई दिल्ली : होलिका दहन का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को दुरंडी से एक रात पहले मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में होलिका दहन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होलिका दहन के दौरान हर चौराहे से सूखी लकड़ियाँ और गोबर के उपले एकत्र किये जाते हैं और पूजा-अर्चना के बाद होलिका के चारों ओर वितरित किये जाते हैं. अंत में शुभ मुहूर्त देखकर होलिका दहन किया. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक होलिका दहन पर कुछ न कुछ अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहता है. तो आइए जानते है कि 24 मार्च को होने वाली होलिका दहन में किन चीजों को अर्पित करना आपके लिए शुभ होगा…..

हवन सामग्री करें अर्पित

अगर विवाह योग्य वर/कन्या की शादी में कोई बाधा आ रही है और वैवाहिक जीवन में दिक्कत है, तो होलिका दहन के दौरान उसमें हवन सामग्री अर्पित करें. बता दें कि अग्नि पर जल अर्पित करके परिक्रमा लगाएं, मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है.

कपूर और कालीमिर्च

कोई व्यक्ति किसी बीमारी से जूझ रहा है तो रोग निवारण के लिए होलिका दहन में कपूर और कुछ दाने उस व्यक्ति के सिर पर से उतार कर होली की अग्नि में जरूर डालें, इससे ऐसा माना जाता है कि इस इस उपाय को करने से इंसान को बीमारी से मुक्ति मिलती है.

गेहूं और चने की बालियां

होलिका दहन में नए अन्न के रूप में हरी गेहूं और चने की बालियों को सेक लें, कुछ होलिका की अग्नि में अर्पित करें. हालांकि सिकी हुई बालियों को घर लेकर परिवार के सभी सदस्यों में प्रसाद रूप में वितरित करें, ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं रहेगी.

सूखा नारियल

अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं और धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो एक सूखा नारियल लें और उसमें चीनी, चावल भर लें, और इसको होलिका दहन में अर्पित करें. इस उपाय को करने से इंसान पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

लौंग, पान के पत्ते और बताशे

होलिका दहन के दिन घी में भिगोए हुए 2 बताशे, 2 लौंग और 1 पान पत्ते को डाल दें, इन चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित करने से आर्थिक स्थिति सुधरने लगती है.

काली सरसों

ऐसी मान्यता है कि अगर होलिका दहन के दिन काली सरसों को अपने ऊपर से 7 बार उतारकर जलती हुई होलिका की आग में डाल दिया जाए तो व्यक्ति के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त हो जाता है और जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं और वह पूरे साल सुखी और सेहतमंद रहता है.

AI: संयुक्त राष्ट्र चला भारत के नक्शेकदम पर, AI के गलत इस्तेमाल पर अब लगेगी लगाम

Tags

" Holika Dahan"holi 2024holi 2024 dateholikaholika dahan 2024holika dahan 2024 dateholika dahan 2024 muhuratholika dahan dateSpiritualityyagya samagri in holikayagya samagri in holika for good health
विज्ञापन