Holika Dahan 2020 Shubh Muhurat: होली का त्योहार धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. 9 मार्च यानी आज होलिका दहन होगा जिसके बाद 10 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी.
नई दिल्ली. देशभर में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. 9 मार्च यानी आज फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन किया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन होलिका जली थी और धर्म के प्रतीक भक्त प्रह्लाद चिता से जिंदा लौट आए थे. तब से लेकर आजतक लोग होलिका दहन कर रहे हैं. होलिका दहन के अगले दिन गुलाल से होली खेली जाएगी. इस दिन खुशी में शत्रु भी एक दूसरे को गले लगाकर पुराने शिकवे भूल जाएंगे.
हिंदू धर्म में होलिका दहन को यज्ञ बराबर मान्यता दी गई है. इसके लिए मुहूर्त का भी ध्यान रखा जाता है. ज्योतिषशास्त्र की मानें तो फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा की रात भद्रा मुक्त समय में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ बताया गया है. इस साल सबसे अच्छी बात है कि होलिका दहन के दिन भद्रा का स्पर्श नहीं हो रहा है जिस वजह से होलिका दहन प्रदोष काल में किया जाना, काफी ज्यादा शुभ रहेगा.
जानकारी के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा की शुरुआत 9 मार्च सुबह 3 बजकर 4 मिनट से हुआ जो रात 11.18 मिनट तक रहेगा. जबकि भद्रा दिन में 1.12 मिनट पर खत्म होगा. ऐसे में प्रदोष काल से रात 11 बजकर 18 मिनट तक होलिका दहन पूजन करना शुभ होगा.
जानिए किस शहर में कब होगा होलिका दहन, क्या है समय और शुभ मुहूर्त ?
दिल्ली– शुभ मुहूर्त 6 बजकर 22 मिनट से 7 बजकर 10 मिनट तक
लखनऊ– शुभ मुहूर्त 6 बजकर 3 मिनट से 6 बजकर 51 मिनट तक
मुंबई– शुभ मुहूर्त 6 बजकर 43 मिनट से 7 बजकर 31 मिनट तक
पटना– शुभ मुहूर्त 6 बजकर 1 मिनट से 6 बजकर 50 मिनट तक
भोपाल– शुभ मुहूर्त 6 बजकर 25 मिनट से 7 बजकर 12 मिनट तक