Holi 2020 Vashikaran Totke: होली के त्योहार को रंगो और खुशियों को त्योहार कहा जाता है. लेकिन होली के त्योहार तंत्र, मंत्री की क्रियाओं और उनकी सिद्धि के लिए भी विशेष माना जाता है. होली का पर्व वर्ष 2020 से 10 मार्च 2020 को मनाया जाएगा. होली का दिन वशीकरण के लिए भी प्रमुख माना जाता है. यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं तो आप उसे होली के दिन आसानी से अपने वश में कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपने अपने रूठे हुए प्यार को मनाने के लिए होली के मौके पर कैसे वशीकरण कर सकते हैं.
रुठे प्यार को मनाने के लिए होली 2020 पर ऐसे करें वशीकरण
यदि आप में से किसी का वैवाहिक जीवन कष्टमय चल रहा है तो आप होलिका दहन के दिन संध्या काल में एक गिलास पानी लें और मिश्री घोल लें और उसे अपने हाथ में लरेकर होलिका की अग्नि की सात परिक्रमा करें और अपनी इच्छी बोल दें और ऊं ह्रीं ह्रीं फ्ऱीं मंत्र का 108 बार जाप करें और हर बार मंत्र बोलने के साथ उस पानी में फूंक मारें और उसे अपने जीवनसाथी का पिला दें. ऐसा करने से आपका जीवनसाथी आपसे बहुत ज्यादा प्रेम करने लगेगा. आपका शादीशुदा जीवन सुखमय हो जाएगा.
अगर आप किसी प्रेम से करते हैं और उसे अपने वश में करना चाहते हैं तो आप होलिका दहन के दिन सुबह स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. उसके बात एक साफ गिलास में पाली लें और अपने दाहिनें हाथ में दो लौंग रखें. इसके बाद ऊं ह्रीं क्रीं मम वश्यं होलिकाये अमुकम करोतियं नम: मंत्र का उच्चारण करें. अस मंत्र में अमुकम की जगह आपने अपने प्रेमी का नाम लें. इसके बाद पानी के गिलास में लौंग डालकर उसे किसी गुप्त स्थान पर रख दें. इसके बाद शाम के समय एक पान के पत्ते पर सुपारी और पानी के गिलास की लौंग को होलिका में अर्पित कर दें और पानी को भी होलिका पर ही अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपका प्रेमी आपके प्यार में पागल हो जाएगा.
अगर आप अपने शत्रुओं से परेशान हैं तो आपको होली की रात्रि को 12 से 3 बजे तक के बीच में एक आटे का पेड़ा बना लें और 21 फूल वाली लौंग लें. इसके बाद ऊं नमो भगवते रुद्रायं मृतार्क मध्ये संस्थितायं मम शरीरं मृंत कुरु कुरु स्वाहा मंत्र जाप करते समय एक-एक लौंग उस पेड़े पर लगा दें. इसके बाद उस पेड़े को होलिका की अग्नि में अर्पित कर दें और अपने शत्रु से छुटकारा पाने की प्रार्थना करें और चुपचाप अपने घर पर जाएं.
यदि आपकी अपने सास से नहीं जमती है और आपके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. होलिका दहन के बाद उसकी राख को अपने घर में ले आएं और उसके बाद अपनी सास के पैर में छुकर उस राख को उनके पैरों पर लगा दें. इसके बाद उसी होलिका की राख को अपनी अनामिका ऊंगली से अपने सिर, गर्दन और शरीर की अन्य जगहों पर लगा लें. ऐसा करने से आपकी सास और आपके बीच के झगड़े हमेशा के लिए समाप्त जाएंगे.
अगर आपकी अपने बॉस या मालिक के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती है तो होलिका दहन के बाद उसकी राख को एक कटोरी में लाएं और उसके बाद रात को एक बजे एक सफेद कागज पर अपने बॉस का नाम और उसकी उम्र लिख दें और दूसरे कागज पर अपना नाम और उम्र लिख दें, उन दोनों कागजों को लाल धागे से एक साथ बांध देना है. इसके बाद उस कागज को राख वाली कटोरी में डालकर नारियल तेल मिक्स कर देना है. इसके बाद इसका लड्डू बनाकर उसी समय होलिका की राख के पास जाकर रख दें. ऐसा करने से आपका बॉस आपकी हर बात मानेगा.
होली के पावन दिन एक थाली में कूंक, चावल, अगरबत्ती, एक कलश में शुद्ध जल रखकर कोरे वस्त्र पहनकर काली हल्दी के पौधे के पास जाकर उस पर शुद्ध जल डालें, कूंक और पीले चावल चढ़ाकर उसके आगे 5 अगरबत्ती लगाएं. इसके बाद होली दहन से पहले एक लोटा जल चढ़ाएं और अपनी इच्छा बोल दें. इसके बाद उस काली हल्दी की जड़ को अपने घर में ले आएं. इसके बाद उस काली हल्दी को पीसकर उसका लेप बनाकर लें. इसके बाद आप जब भी इसका तिलक करके किसी के सामने जाएंगे वह आपके ऊपर वशीभूत हो जाएगा,
यदि आप किसी को हद से ज्यादा चाहते हैं और उसे अपने वश में करना चाहते हैं तो आप एक कटोरी पीला लाल गुलाल और दूसरी कटोरी में हल्दी लें इसके बाद एक तीसरी कटोरी लें और एक चुटकी गुलाल लेकर खाली कटोरी में ऊं आद्र स्त्राय अमुख कुरू कुरू स्वाहा: मंत्र का जाप करते हुए कटोरी में डाल दें. इसके बाद उस कटोरी में हल्दी भी डाल दें. ऐसा आपको 151 बार करना है. इसके बाद होली की आग में इसे डाल दें और अपनी इच्छा बोल दें.
अगर आप किसी स्त्री या पुरुष को अपने वश में करना चाहते हैं तो आप पहले होली के दिन लकड़ियां जला लें और इसके बाद जिसे वश में करना चाहते हैं. इसकी तस्वीर ले लें और अग्नि की सात बार परिक्रमा करके दो पीपल के पत्ते लें और एक पर अपना और दूसरे पर जिसे आप वश में करना चाहते हैं उसका नाम लिखें. फिर इसके बाद एक मिट्टी की हांडी में उन दोनों पान के पत्तों को रखकर किसी मिट्टी की हांडी में डालकर ऊं नमो भगवतीमातंगेश्वरी सव्रमुखरंजिनी, सर्वेश महामाये मातंगी कुमारी के नंद-नंद जिह्वे अमुकं स्वयं कुरू स्वाहा मंत्र का 108 बार उच्चारण करें और शमशान में रख आएं
Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि की रात जागने का है खास महत्व, जानिए क्यों कही जाती है शिव की रात
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
View Comments
Yah jo samsan wala totka he yah handi ham kisi our se bhi rakhwa sakte he kya