Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Holi 2018 : इन अचूक उपायों से होगी हर मनोकामना पूरी, होली पर ऐसे करें हर समस्या का निवारण

Holi 2018 : इन अचूक उपायों से होगी हर मनोकामना पूरी, होली पर ऐसे करें हर समस्या का निवारण

होलिका व होली के दिन पूजा का खास महत्व होता है. हिंदू ज्योतिषी के अनुसार छोटी होली एवं होली के दिन किसी भी प्रकार के उपाय करने से उसके परिणाम और साधारण दिनो के मुकाबले कई लाख गुना अधिक मिलते हैं. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं होली के मौके पर ऐसे अचूक उपाय जिन्हें करने से आपको व आपके परिवार की हर मनोकामना जल्द होगी पूरी.

Advertisement
holi 2018
  • February 27, 2018 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. होलिका दहन इस साल 1 मार्च को है. इसके अगले दिन यानि 2 मार्च को रंगों का त्योहार होली है. छोटी होली यानी की धुलेंडि के रात्रि को होलिका जलायी जाती है. साल भर हमारे घर में एश्वर्य और सुख समृद्धि की कमी न हो इसीलिए पूरी श्रद्धा भाव के साथ इस मौके पर पूजा की जाती है. हिंदू ज्योतिषी के अनुसार छोटी होली एवं होली के दिन किसी भी प्रकार के उपाय करने से उसके परिणाम और साधारण दिनो के मुकाबले कई लाख गुना अधिक मिलते हैं. आज आपको मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बताने जा रही हैं ऐसे अचूक उपाय, जिन्हें होली के मौके पर करने से आपको व आपके परिवार को लाभ होंगे.

1. अगर आपको सर्व मनोकामना पूरी करनी है तो होलिका के दिन आप जटा वाला नारियल लेकर काला धागा बांधे. इसके बाद पूजा स्थल पर जाकर सात बार धुलेंडि की परिक्रमा करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होगा.
2. धन प्राप्ति के लिए 7 मोती शंख और 7 कोढ़ियां लें. इन्हें होलिका धुलेंडि में जलाएं. ऐसा करने से धन और कारोबार में कभी कमी नहीं होगी.
3. हेल्थ और दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए होलिका के दिन भगवान हनुमान जी को नारंगी सिंदूर लगाएं और हनुमान चालीसा या सुंदर काण्ड का पाठ करें. इस के बाद यही सिंदूर की डिब्बी को आप होलिका की पूजा में लेकर जाएं.
4. अगर आपका विवाह नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में होलिका पूजा के दिन सुबह पान के पत्ते पर सफेद चंदन के टीके से पत्ते पर ऊं नम: शिवाय लिखें. इस पत्ते को शिव मंदिर में चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्द आपकी परेशानियां का खात्मा होगा.
5. सभी मनोकामना को पूरी करवाने के लिए पान के पत्ते के पत्ते पर घी का लेप करें और इसपर लौंग, इलाइची, कपूर रखें. इसके बाद अपने ऊपर से व परिवार के सदस्यों पर से उवांरे. ऐसा करने से बुरी ऊर्जाओं का नाश होगा.

वीडियो भी देखें

होली 2018: शहनाज हुसैन से जानिए, केमिकल रंगों से अपने नाजुक बालों का कैसे करें बचाव?

Happy Holi messages and wishes in Hindi for 2018: व्हाट्सएप, फेसबुक और SMS से अपने परिवार और दोस्तों को भेजें होली के ये रंगीन मैसेज

Holi 2018: कहीं होली पर न हो जाए आप पर भी टोटके और तंत्र-मंत्र का वार, ऐसे रखें खुद का ख्याल

Tags

Advertisement