नई दिल्ली: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है जिसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल 2018 में होली 2 मार्च को मनाई जाएगी. होली के मौके पर सबको रंगों से खेलना पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप होली के दिन अपने राशि के अनुसार ही रंगों का चुनाव करते हैं तो ऐसा करने से आपकी जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इस मामले में ज्योतिष शास्त्रों की माने तो प्रत्येक रंग एक राशि से जु़ड़ा हुआ है. आइए जानते हैं की आपकी राशि के अनुसार होली पर कौनसे आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाएंगे.
मेष राशि
मेष राशि के जातक स्वभाव के काफी उत्साही होते हैं. इसलिए इस राशी के लोगों को होली पर गुलाबी या पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. दरअसल ऐसा करने से इस राशि के लोगों का ऊर्जा-उत्साह का प्रवाह होगा और इनके सुख-समृद्धि के योग बनेंगे.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को होली के मौके पर पीला, आसमानी और हल्के नीले रंग के गुलाल से होली खेलनी चाहिए. दरअसल इस राशि के लोगों के जीवन में यह रंग शांति औऱ सौहार्द्र लेकर आते हैं. इससे आपको क्रोध पर नियंत्रण रखने और कर्ज से भी मुक्ति मिल सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को होली के दिन हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. इस राशि के लोग अगर हरे रंग से होली खेलेंगे तो इससे उनके जीवन में उत्साह और समृद्धि आएगी. इसके साथ ही नौकरी और कारोबार में उपलब्धी हासिल होगी.
कर्क राशिराशि
कर्क राशि के जातकों को होली के दिन कभी भी गहरे रंग का उपयोग नहीं करना चाहिए. इस राशि के लोगों को होली खेलते समय हल्का नीला, हल्का हरा, केसरिया या सफेद रंग का इस्तेमाल करने से जीवन में फायदा मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों पर सूर्य का प्रभाव होता है. ऐसे में इस राशि के लोगों को लाल, पीले और नारंगी रंगों से होली खेलनी चाहिए. दरअसल सिंह राशि के जातकल अगर इन रंगों से होली खेलेंगे तो उनकी जिंदगी पर न केवल सकारात्मकता प्रभाव बढ़ेगा इसके साथ-साथ प्रगति के रास्ते भी खुल जाएंगे.
कन्या राशि
ज्योतिष ज्ञान के अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए हरा रंग सबसे सुरक्षित माना गया है. माना जाता है कि अगर इस राशि के लोग होली खेलते समय हरे रंग का इस्तेमाल करते हैं तो इससे उनके अंदर उत्सव मनाने की खुशी तो बढ़ती ही है इसके साथ ही हरा रंग उनको सम्मान भी दिलाता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को होली के दिन बैंगनी, नीला, भूरा और सफेद रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. इस राशि के लोगों के लिए यह रंग शुभ बताया जाता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए लाल और मैरून रंग सबसे शुभ माना गया है. ऐसे में अगर इस राशि के जातक होली के दिन इन रंगों का इस्तेमाल करते हैं तो वे अपनी जीवन में आने वाली कई समस्याओं से बच सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए पीला और नारंगी रंग सबसे उत्तम माना गया है. दरअसल हिंदू धर्म में पीला रंग देवताओं का सबसे प्रिय रंग भी माना गया है. तो ऐसे में इस राशि के लोगों को होली पर इन रंगों का इस्तेमाल शुभ रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए हल्का नीला और आसमानी रंग सबसे शुभ माना गया है. ऐसे में होली पर इन रंगों का इस्तेमाल करने से इस राशि के लोगों को सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक स्वभाव से बेहद उत्साही माने जाते हैं. ऐसे में अगर कुंभ राशि के लोग होली पर गहरा नीला और भूरे रंग का इस्तेमाल करते हैं तो वह उनके लिए सर्वोत्तम रहेगा क्योंकि ये दोनों रंग आपके जीवन में शांति और सुकून लाते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों पर बृहस्पति का प्रभाव होता है. इसलिए इस राशि के लोगों के लिए पीला रंग शुभ माना जाता है. होली के दिन मीन राशि के जातक काले रंग से बचकर रहें.
आपकी लव लाइफ में मिठास घोलने के लिए असरदार होंगी ये फेंगशुई टिप्स!
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…