नई दिल्ली. आज देशभर में होलिका दहन का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन व्रत व पूजा कर अपने घर व परिवार की सुख शांति की कामना की जाती है. 1 मार्च को सुबह 8 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी, साथ ही इस दिन भ्रद्रा भी लग रही है. भद्रा में पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है. इस वर्ष होलिका की पूजा भद्र के खत्म हो जाने के बाद शुरू होगी.
आज पूर्णिमा भी है. गुरुवार की सुबह 7:53 बजे से शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक है. जबकि भद्रा बृहस्पतिवार शाम 6:58 बजे के बाद ही खत्म होगी. ऐसे में होलिका पूजा के लिए इस मुहूर्त में पूजा नहीं की जाएगी. भद्रा के खत्म होने के बाद यानि शाम सात बजे के बाद ही होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है. ये करीब 22 घंटों तक रहेगा. इसके बाद होली का त्यौहार आरंभ हो जाएगा. होली 2 मार्च को है.
इस वर्ष होलिका की पूजा शाम 7 बजे के बाद ही करें. वैसे भी कहा जाता है कि होलिका पूजन में डुंडिका देवी का पूजन सूर्यास्त के पश्चात ही करना चाहिए. पूजा के दौरान गोबर के उपले, नए अनाज की बालियां, हल्दी, चावल आदि चढ़ाना चाहिए. इसके साथ ही होली की पूजा के लिए रोली, कच्चा सूत, चावल, पुष्प, साबुत हल्दी, बतासे, श्रीफल और पूजा थाली में घी का दीपक भी रख लें. इसके बाद होली पूजन स्थल पर पहुंच करके मंत्र या पूजन करें. ध्यान रहें होलिका स्थल से राख जरूर लाएं और इस राख को घर की तिजोरी या पैसे रख दें. ऐसा करने से बरकत और सुख शांति आती है.
Holi 2018 : होली को मजेदार बनाने के लिए ऐसे बनाएं भांग के पकौड़े
HOLI 2018: होली को मजेदार बनाने के लिए इस विधि से तैयार करें मालपुआ
HOLI 2018: होली के मौके पर इस रेसिपी के साथ बनाकर लोगों को खिलाएं लजीज दही-बड़े
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…