Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Holi 2018 : अपनी राशि के अनुसार चुनें रंग, रिश्तों में आएगी मिठास

Holi 2018 : अपनी राशि के अनुसार चुनें रंग, रिश्तों में आएगी मिठास

Happy Holi 2018 : होली का त्यौहार सिर्फ रंगों तक ही सीमित नहीं है. इस दिन पूजा-पाठ का भी खास महत्व होता है. होली पर राशि के अनुसार रंगों का प्रयोग करने से मन में प्रसन्नता और संबंधों में सुधार होते हैं. अगर आप भी अपने करीबियों को रंग लगाना चाहते हैं तो उन्हें खुश करने के लिए राशि को जानकर फिर करें उसी रंग का इस्तेमाल करें.

Advertisement
Holi Ke Totke: Holi 2020 Tips to make money Holika dahan time karobar ke totke
  • March 1, 2018 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. होली का त्यौहार देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. होली का त्यौहार वास्तव में खुशी का त्यौहार होता है. इस दिन सभी अपने लड़ाई झगड़ों को भुला कर इस त्यौहार को मनाते हैं. इस पर्व का महत्व रंगों तक ही सीमित नहीं है. ये दिन ज्योतिषी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होता है. इस दिन महिलाएं व्रत कर अपने और परिवार के लिए मनोकामना मांगती हैं. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे के अनुसार अगर लोग अपनी राशि के अनुसार ये जानकर होली खेलें कि कौन सा रंग उनके लिए शुभ रहेगा तो होली का त्यौहार उनके लिए खुशियां लेकर आता है. जानी मानी आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं राशि के अनुसार किस रंग से व कैसे होली खेलें.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – इस राशि के जातको को लाल रंग से होली खेलना शुभ रहेगा. साथ ही रक्त चंदन का लेप शुभ होगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – इस राशि के लोगों के लिए गुलाबी रंग, एवं मुल्तानी मिट्टी का लेप शुभ होने वाला है.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : मिथुन राशि वालो के लिए हरे रंग शुभ है, गेंदे के फूलों का पेस्ट /टेसु के फूलों से होली खेलना शुभ रहेगा.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – कर्क राशि के जातकों के लिए सफ़ेद चंदन का लेप शुभ होगा.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – सिंह राशि के जातक पीला रंग, पीली सरसों एवं आटे का ऊबटन बना कर होली खेलें.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – कन्या राशि वाले बैंगनी रंग शुभ है. अष्टगंध का टीका अवश्य लगाएं
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – गुलाबी / मजेंटा रंग, गुलाब जल डाल कर ऊबटन से होली खेलें.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – सुर्ख लाल रंग, गुलाब की पंखुड़ियों को चन्दन में मिला कर होली खेलें.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – हरा, केसर युक्त चंदन से होली खेलना शुभ होगा.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – नारंगी रंग, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का ऊबटन होली खेलने के लिए शुभ होगा.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – कुभ राशि के जातक नीला रंग, मेहंदी पीस कर ऊबटन से होली खेलें.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – पीला रंग, केसर युक्त चंदन एवं हल्दी से होली खेलें.

Tarot Card Horoscope 1 March 2018 : इस वजह से मीन राशि के जातकों की बढ़ सकती हैं चिंता

Holi 2018 : इस समय भूलकर भी न करें होलिका पूजा, छाया रहेगा भद्रा काल

HOLI 2018: होली को मजेदार बनाने के लिए इस विधि से तैयार करें मालपुआ

https://www.youtube.com/watch?v=BgAch6R_hIA&t=18s

Tags

Advertisement