नई दिल्ली: Hindu Nav Varsh 2024 हिंदू पंचाग के हिसाब से कल यानी मंगलवार से हिंदू वर्ष- विक्रम संवत 2081 शुरू हो रहा है. पंचाग के मुताबिक कालयुक्त संवत नाम के इस वर्ष में कई अशुभ घटनाएं हो सकती हैं. माना जा रहा है कि इस हिंदू नवर्ष में ऐसी घटनाएं होंगी, जिससे पूरी दुनिया में हलचल मच जाएगी.
विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल होंगे. वहीं, मंत्री शनि देव होंगे. ऐसे में पूरे वर्ष शनि और मंगल का प्रभाव बना रहने वाला है. 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष विक्रम संवत का पहला दिन होगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और शश राजयोग का संयोग बन रहा है. बता दें कि इस वर्ष का नाम कालयुक्त है.
हिंदू नववर्ष 2081 को नकारात्मक घटनाओं वाला वर्ष कहा जा रहा है. माना जाता है कि जब किसी राज्य में प्रधानमंत्री और बाकी मंत्रियों के बीच में तालमेल अच्छा होता है, तो वहां पर सुशासन चलता है. लेकिन कालयुक्त वर्ष में तो मंगल राजा और शनि मंत्री हैं. इन दोनों के बीच हमेशा शत्रुता का भाव रहता है. ऐसे में इस वर्ष इनका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
विक्रम संवत 2081 में ग्रहों की स्थिति प्राकृतिक घटनाएं होने का संकेत दे रही हैं. इस वर्ष भूकंप, लैंड स्लाइड, बादल फटना, बाढ़, तूफान आना, चक्रवात, आंधी और ओलावृष्टि जैसी घटनाएं लोगों को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. इन प्राकृतिक आपदाओं से कृषि उत्पादन में कमी आएगी, इसके साथ ही पशुधन की भी हानि होगी. प्राकृतिक आपदाओं से सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों पर अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कल , जानें शुभ मुहूर्त, और तिथि
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…