Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Hindu Calendar January 2019: आ गया 2019 का कैलेंडर, जानिए जनवरी के त्योहारों की पूरी लिस्ट

Hindu Calendar January 2019: आ गया 2019 का कैलेंडर, जानिए जनवरी के त्योहारों की पूरी लिस्ट

Hindu Calendar January 2019: नए साल 2019 का कैलेंडर का चुका है. जिसके जरिये लोगों को साल भर के त्योहारों और छुट्टियों की पूरी जानकारी आसानी से मिल जायेगी.

Advertisement
Hindu Calendar January 2019: Know List of Hindu Festivals, Fasts, Public Holidays and Events According to panchang
  • December 20, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साल 2018 को खत्म होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में सभी लोग आने वाले नए साल 2019 की तैयारियों में लग गये हैं. यह वह समय है जब नए साल के लिए लोग कैलेंडर की खरीदारी करना शुरू कर देते हैं. इन कैलेंडर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है हिंदू कैलेंडर. बता दें कि हिंदू कैलेंडर की लोकप्रिय होने की वजह है कि लोग तीज, त्योहारों के साथ व्रत की तिथियों को खोजने में लगे रहते हैं. इसके साथ ही हिंदू धर्म में व्रतों की तिथियों को मद्देनजर रखते हुए हिंदू कैलेंडर को तैयार किया जाता है.

 आपको बता दे नए साल के उत्सव के साथ इस पुराने साल को अलविदा कहा जायेगा. वहीं जनवरी और फरवरी महीने को हिंदू धर्म के पर्वों के लिहाज से कई मायनों में बहुत खास माना जाता है. वही ही साल के शुरूआती दौर में जनवरी का महीने में नए साल के साथ मकर संक्रांती, विवेकानंद जयंती, गुरूगोविंद साहब जयंती, लोहड़ी, और 26 जनवरी जैसे उत्सव आते हैं. जिनको हिंदू धर्म के लोगों के अलावा और भी लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इसी तरह पूरे साल होली, रक्षाबंधन, दशहरा, दिवाली के अलावा हर महीने तीज, त्योहारों का सिलसिला चलता रहता है. वहीं इसके दूसरी ओर कैलेंडर के माध्यम से लोगों को साल भर के त्योहारों और छुट्टियों की पूरी जानकारी मिलती है. जिसकी बदौलत लोग साल के शुरू होते ही इसकी खरीदारी शुरू कर देते हैं.

ऐसे में हम आपको बतायेंगे आने वाले नए साल के जनवरी महीने के तीज, त्यौहारों, व्रत और छुट्टियों के बारे में-

जनवरी के महीने में पड़ने वाले त्योहार और छुट्टियां-

1. 1 जनवरी 2019 मंगलवार नया साल
2. 1 जनवरी 2019 मंगलवार सफाला एकादशी
3. 3 जनवरी 2019 गुरूवार प्रसाद वृता ( कृष्णा पक्ष प्रसादम)
4. 3 जनवरी 2019 गुरूवार मासिक शिवरात्रि
5. 5 जनवरी 2019 शनिवार पॉश अमावस्या, मार्गशिरशा अमावस्या
6. 12 जनवरी 2019 शनिवार स्वामी विवेकानंद जयंती / राष्ट्रीय युवा दिवस
7. 13 जनवरी 2019 रविवार गुरू गोविंद सिंह जयंती
8. 13 जनवरी 2019 रविवार लोहड़ी
9. 15 जनवरी 2019 मंगलवार पोंगल, उत्तरायन, मकर संक्रांती
10.17 जनवरी 2019 गुरूवार पुशा पुत्रदा एकादशी व्रत
11.18 जनवरी 2019 शुक्रवार प्रसाद वृता (शुल्क पक्ष प्रसादम)
12. 23 जनवरी 2019 बुधवार सुभाष चंद्र जयंती
13. 24 जनवरी 2019 गुरूवार शंकाती चतुर्थी
14. 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस
15. 27 जनवरी 2019 रविवार स्वामी विवेकानंद जयंती * संवत
16. 30 जनवरी 2019 बुधवार महात्मा गांधी डेथ ऐनीवर्सरी
17. 31 जनवरी 2019 गुरूवार शत्तीला एकादशी व्रत

Taj Mahal Ticket Cost: आगरा स्थित ताजमहल का दीदार हुआ महंगा, अब चुकाना होगा 200 रुपये ज्यादा रकम

Merry Christmas 2018 Gift Idea: क्रिसमस पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन गिफ्ट को देकर करें विश

Tags

Advertisement