नई दिल्लीः पहाड़ों से लेकर तिनके तक हर जगह भगवान शिव का वास है. हिमालय की खूबसूरत वादियों में रहने वाले भोलेनाथ को शमशान निवासी भी कहा गया है. शिव से जुड़ी प्रत्येक चीज कुछ ना सिखाता है वैसे ही शिव का शमशान में रहना भी संदेश देता है कि इस जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है. भगवान शिव का निवास स्थान शमशान हमें बताता है कि दुनिया एक मिथ्या मात्र है लेकिन भौतिक सुख की लालसा में मनुष्य सबसे बड़े सत्य को देख नहीं पाता वो भूल जाता है कि दुनिया का सबसे बड़ा सत्य है मृत्यु.
शिव ने शमशान ही क्यों चुना?
कहते हैं कि श्मशान घाट एकमात्र ऐसी जगह है जहां सही मायने में शरीर से आत्मा मुक्त हो जाती है. भगवान शिव ने मनुष्य की इस सामान्य मोह माया की दुनिया से दूर रहने के लिए श्मशान घाट को चुना, जिससे कि वह ध्यान लगा सकें.
भोलेनाथ क्यों पहनते हैं नर मुंडों की माला, क्यों लगाते हैं भस्म?
दुनिया को ये संदेश देने के लिए कि इस विश्व में कुछ भी स्थाई नहीं है वह खोपड़ी की माला पहनते हैं. भगवान शिव हमें जीवन को संतुलित बनाए रखना सिखाते हैं. अपने शरीर पर भस्म लगा कर महादेव यह संदेश देते हैं कि इस दुनिया में कुछ भी व्यर्थ नहीं है जिसे दुनिया राख समझ के ठुकरा देती है उसे भी अपना मान कर शिव अपने शरीर पर लगा लेते हैं.
शमशान में किसके साथ रहते हैं भूतनाथ शिव?
शिव के सेवकों को गना कहा जाता है. ये विकसित और विकृत प्रकृति के होते हैं. इनके शरीर से अंग बाहर निकले हुए दिखाई देते हैं. शिव के सच्चे भक्तों को उनसे मिलाने में डरने की आवश्यकता नहीं होती. क्योंकि शिव के साथ गना का होना इस बात को दिखाता है कि जो मनुष्य शिव की भक्ति करना चाहता है, उसे सबसे पहले अपने डर पर काबू पाना सीखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बनारस का मणिकर्णिका घाट जहां चिता की राख से खेली जाती है चिता भस्म होली
विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने क्यों मूषक को चुना अपना वाहन, ये है इसके पीछे की कहानी
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…