अध्यात्म

Hartalika Teej 2019 Vrat: हरतालिका तीज पर जानें महिलाओं के 16 श्रंगार करने के पीछे का महत्व

नई दिल्ली. Hartalika Teej 2019: कृष्ण जन्माष्टमी के बाद देशभर में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बड़े जोरशोर से मनाया जाता है. हरतालिका तीज महिलाओं का त्योहार है और इस दिन महिलाए व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की प्राथना करती हैं.

हरतालिका तीज के दिन महिलाएं मेहंदी लगाती है, नए कपड़े पहनती हैं. इसके अलावा महिलाएं 16 श्रंगार करती हैं और पूजा में बैठती हैं. सोलह श्रंगार से ना सिर्फ महिलाए बेहद खूबसूरत दिखती हैं, बल्कि इस 16 श्रंगार का महत्व विज्ञान ने भी माना है. विज्ञान का कहना है कि 16 श्रंगार करने से महिलाओं के मन, शरीर और सेहत पर सकारात्मक परिणामा देखने को मिले हैं. आज हम आपको बता रहैं कि 16 श्रंगार में क्या-क्या चीजें शामिल होती हैं और उनका क्या महत्व है.

  1. बालों में गजरा
    महिलाओं के बाल उनके गहने के समान होते हैं. इसलिए बालों में फूलों का गजरा लगाने से बालों में खुशबू आती है. साथ ही महिलाओं की सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है और उनका मन भी खुश रहता है.
  2. बिंदी
    महिलाएं अगर माथे पर बिंदी लगाए तो उनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है. बिंदी लगाने के पीछे मनेवैज्ञानिक कारण भी है और इससे महिलाओं के आत्मविश्वास और आत्मबल में बढ़ोत्तरी होती है. महिलाओं को सुकून की प्राप्ति होती है.
  3. सिंदूर
    विज्ञान का कहना है कि शरीर के जिस स्थान पर सिंदूर लगाया जाता है, वह ब्रह्मरंध्र और अहिम नामक मर्मस्थल के ठीक ऊपर होता है, जो अत्यंत कोमल होता है. इस जगह पर सिंदूर लगाने से यहां की सुरक्षा होती है. साथ ही सिंदूर में ऐसे धातु भी मौजूद होते हैं जो चेहरे पर झुर्रियों के असर को कम कर देते हैं.
  4. गले में मंगलसूत्र या हार
    गले में मंगलसूत्र पहनने के पीछे विज्ञान का कहना है कि मंगलसूत्र या हार के मोतियों से जो हवा निकलती है, वहां महिलाओं के इम्यून के सिस्टम को ताकत देती है और अधिक मजबूत करती है. साथ ही इसमें मौजूद काले मोती उन्हें बुरी नजर से बचाते हैं.
  5. कान में झुमके
    विज्ञान का कहना है कि कान छिदवाने से आंख की रौशनी तेज होती है. बता दें कि कान के निचले हिस्से में एक बिंदु होता है, जहां पर आंखों की नसें होकर गुजरती हैं. जब महिलाएं कान में इस जगह झुमके या बाली पहनते हैं तो आंखों की रौशनी तेज हो जाती है.
  6. मांग में टीका पहनना
    सिंदूर के अलावा महिलाएं अपनी मांग में टीका पहनती हैं. टीका महिलाओं की सुंदरता तो बढ़ाता ही है, साथ में मस्तिष्क से जुड़ी क्रियाओं को भी ठीक रखने में मदद करता है.
  7. पायल
    पायल पहनने से महिलाओं के शारीर से निकलने वाली विद्युत ऊर्चा कोर पायल शरीर में संरक्षित करके रखती है. इससे महिलाओं के पट और निचले अंगों में मौजूद फैट को बढ़ने में रोकने में मदद करती है. इसके अलावा चांदी की चप्पल पहनने से पैरों की हड्डियां मजबूत होती हैं.
  8. पांव में बिछिया
    पांव पहनी गई बिछिया एक्यूप्रेशर तकनीक पर काम करती है. इससे पहनने से शरीर के निचले अंगों के तंत्रिका और मांसपेशियां ठीक रहती हैं. बिछिया पहनने से एक खास नस पर दबाव बनता है, जिससे गर्भधारण क्षमता को बेहतर करने में सहायता मिलती है.
  9. नथनी
    बिछिया की तरह ही नथनी भी एक्यूप्रेशर तकनीक पर काम करती है. जिस जगह नथनी पहनी जाती है, वहां पर प्रसव पीड़ा के दौरान वाले दर्द को कम करने का काम करती है.
  10. अंगूठी
    अंगुलियों में पहनी जाने वाली अंगूठियां महिलाओं को आलस से दूर रखती हैं और सुस्ती को भी कम करती है.
  11. हाथों में चूड़ियां
    हाथ में महिलाओं का चूड़िया पहनना बहुत फायदेमंद साबित होता है. विज्ञान के मुताबिक जब महिलाओं की चूड़िया आपस में हाथ में टकराती हैं तो उससे उनके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता है. इसके अलावा महिलाओं के हॉर्मोंस को संतुलित रखने में भी चूड़ियां मदद करती हैं.
  12. बाजूबंद
    बाजूबंद को पहनने से महिलाओं की बांह स्थित केंद्रों पर दबाव पड़ता है, जो उन्हें लबें समय तक सुंदर और जवान रखता है.
  13. कमरबंद
    कमरबंद पहनने के पीछे वैज्ञानिकों का कहना है कि इसे पहनने से महिलाओं में हर्निया जैसी बीमारियों की चपेट में आने से छुटकारा मिल जाता है.
  14. मेहंदी
    हाथों पर लगाई जाने वाली मेहंदी हथेलियों को सुंदर दिखने के साथ-साथ शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करती है.
  15. काजल
    16 श्रंगार में आंखों में काजल लगाना भी शामिल है. आंखों में काजल लगाने से आंखों में ठंडक मिलती है और आंखों से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है.
  16. मेकअप
    चेहरे पर थोड़ा मेकअप वा नेल पेंट लगाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है.

Happy Hartalika Teej 2019 Wishes: अपने दोस्तों और परिवारजनों को फेसबुक, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ऐसे दें हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Hartalika Teej 2019: जानिए कब मनाएं हरतालिका तीज, 1 या 2 सितंबर को लेकर दूर होगी यहां कंफ्यूजन

Aanchal Pandey

Recent Posts

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, मोहम्मद शमी की होगी वापसी!

इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…

24 minutes ago

पुत्रदा एकादशी जरूर करें ये उपाय, खुद चलकर आएगी सुख-समृद्धि, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…

28 minutes ago

युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री से Divorce की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मची खलबली

इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…

57 minutes ago

भगवा गमछा और मटका सिल्क…महाकुंभ में अतिथियों को दी जाएगी ये भेंट, भागलपुर के बुनकरों को मिला 5 करोड़ का ऑर्डर

महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…

58 minutes ago

लालू के करीबी विधायक आलोक मेहता के घर ED का छापा, 4 राज्यों के 19 ठिकानों पर पर तलाशी जारी

ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…

1 hour ago