Hariyali Teej 2022 : ना करें पूजा के समय ये 2 बड़ी गलतियां! जानें पूरी विधि

नई दिल्ली : हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर में मनाई जाती है, विशेष कर यूपी और बिहार में महिलाएं बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लेती हैं. यूँ तो तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है. इस साल हरियाली तीज का त्यौहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया […]

Advertisement
Hariyali Teej 2022 : ना करें पूजा के समय ये 2 बड़ी गलतियां! जानें पूरी विधि

Riya Kumari

  • July 30, 2022 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर में मनाई जाती है, विशेष कर यूपी और बिहार में महिलाएं बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लेती हैं. यूँ तो तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है. इस साल हरियाली तीज का त्यौहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा, बता दें हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पर्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन आपको व्रत रखने के साथ ही कुछ बातों का साथ ध्यान रखना चाहिए:

 

पूजा विधि

इस साल हरियाली तीज 31 जुलाई के दिन मनाई जाने वाली है. इस दिन महिलाओं को उपवास रखना चाहिए साथ में श्रृंगार भी करना चाहिए. श्रृंगार में मेहंदी और चूड़ियों का प्रयोग कर सजना चाहिए. शाम के समय यानी प्रदोष काल में शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करें. मंदिर जाकर घी का दीपक भी जलाएं. संभव है तो भगवान शिव और माता पार्वती के मंत्रों का भी जाप करना अच्छा रहेगा. साथ ही साथ किसी स्त्री को सुहाग की वस्तुएं दान करना और उसका आशीर्वाद लेना भी इस दिन के लिए शुभ माना गया है. इस दिन का अपना अलग महत्त्व होता है. जिसे करने के लिए आपको कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं. आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

ना करें ये गलतियां?

-इस दिन किसी भी महिला को काले और सफेद कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

– महिलाओं को इस दिन हरे और लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

– मंगलवार के दिन श्रृंगार की साम्रगी खरिदने से बचें. ऐसा करना आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा कर सकता है.

पति पर क्रोध

-हरियाली तीज का व्रत आप अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं तो इस दिन भूलकर भी अपने पति पर क्रोध न करें और उनसे झगड़ा भी न करें.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

 

Advertisement