नई दिल्ली, हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को देश भर में मनाई जाती है, विशेष कर यूपी और बिहार में महिलाएं बढ़-चढ़कर इस पर्व में हिस्सा लेती हैं. यूँ तो तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है. इस साल हरियाली तीज का त्यौहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा, बता दें हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पर्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन और अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए हरियाली तीज का व्रत रख सकती हैं.
सावन माह में हरे रंग का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह रंग प्रकृति का होता है. हिंदू धर्म में हरा रंग अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है. यही वजह है कि हरियाली तीज में इस रंग को पहनना बेहद शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार हरा रंग माता पार्वती का रंग है और भगवान शिव को यह रंग अति प्रिय है, इसलिए हरियाली तीज के दिन ज्यादातर महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं.
हरियाली तीज रविवार, जुलाई 31, 2022 को मनाई जाएगी. वहीं तृतीया तिथि की शुरुआत – जुलाई 31, 2022 को सुबह 02 बजकर 59 मिनट पर होगी और 1 अगस्त 2022 को सुबह 04 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगी.
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और हरे रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद घर की अच्छे से साफ-सफाई करें और तोरण से सजावट करें. मंदिर के सामने चौकी पर मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग रखें, फिर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाएं. सभी देवताओं की पूजा अर्चना करें. इस दिन महिलाएं रात भर जागकर पूजा करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती के भजन करती हैं.
Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…