नई दिल्ली. सावन के इस पावन महीनें की शुरुआत 17 जुलाई से ही हो चुकी है. सावन के महीने में आने वाला हरियाली अमावस्या इस बार 1 अगस्त 2019 को मनाया जा रहा है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार हरियाली अमावस्या का काफी महत्व होता है. हरियाली अमावस्या के दिन लोग अमावस्या स्नान करने के साथ दान – पुण्य का काम भी करते हैं. माना जाता है कि अमावस्या स्नान करने और इन दिन दान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार हरियाली अमावस्या और भी खास होने वाला है. दरअसल, इस साल हरियाली अमावस्या पर चार शुभ योग बन रहे हैं.
जी हां इस बार हरियाली अमावस्या के दिन चार शुभ योग बन रहे हैं. ये योग हैं सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य नक्षत्र और शुभ योग. ये चार शुभ आपके जीवन को बदल कर रख सकते हैं. हरियाली अमावस्या पर बन रहे इन योग पर विधि विधान के साथ पूजा पाठ करने से दोगुना फल प्राप्त होता है. हरियाली अमावस्या पर शिव-पार्वती पूजा का विधान है. आज हम आपको हरियाली अमावस्या पर करने वाले कुछ उपाय बता रहे हैं, जो आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगी. ये उपाय हैं –
हरियाली अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय
1 . भगवान शिव और पार्वती पूजा – हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा जरूर करें. पूजा के दौरान मां पार्वती सुहार का सामान जैसे लाल चूड़ी, बिंदी, सिंदूर और लाल चुनरी चढ़ाए वहीं शिवलिंग पर पंचामृत का जरूर भोग लगाएं.
2. पौधारोपण- इस दिन अपने घर के आंगन या किसी मंदिर में पौधा जरूर लगाए. मान्यता है कि पौधा के बढ़ने के साथ-साथ आपकी भी तरक्की होगी.
3. पितरों की पूजा – हरियाली अमावस्या के दिन अपने पितरों को याद करते हुए उनकी पूजा जरूर करें. इस साथ ही उन्हें धूप भी जरूर दिखाएं.
Hariyali Amavasya 2019: जानें कब है हरियाली अमावस्या, इस बार 125 साल बाद बनेगा अनोखा संयोग
Hariyali Amavasya 2019 Date: कब है हरियाली अमावस्या 2019, जानिए पूजा विधि, समय और महत्व
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…