Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Happy Navratri messages and wishes in Hindi for 2018: इन हिंदी मैसेज और SMS के जरिए नवरात्रि की दें शुभकामनाएं

Happy Navratri messages and wishes in Hindi for 2018: इन हिंदी मैसेज और SMS के जरिए नवरात्रि की दें शुभकामनाएं

Happy Navratri messages and wishes in Hindi for 2018: 18 मार्च से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि पर हम आपके लिए लाए हैं सगे-संबंधियों, दोस्तों और करीबियों को महानवरात्रों की बधाई देने के लिए कुछ व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज व SMS. जिन्हें आपके दोस्त खूब पसंद करेंगे.

Advertisement
Happy Navratri messages and wishes in Hindi for 2018
  • March 17, 2018 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हर वर्ष दो बार नवरात्रि आते हैं. हालंकि दो बार गुप्त नवरात्रि भी होते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि है और ये 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि से एक दिन पहले ही लोगों ने शुभकामनाएं देना शुरू कर दी है. नवरात्रि के मौके पर आप इन लेटेस्ट मैसेजेस के जरिए व्हाट्सप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

हिंदू धर्म में नवरात्रि त्यौहार को खूब जोर सो से मनाया जाता है. इन नौ दिन भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की श्रद्धा-भाव से पूजा पाठ करते हैं जिससे प्रसन्न होकर मां अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है. नवरात्र में पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा, बाधाएं, अनावश्यक चीजें, बुरी नजर नहीं लगती है. बता दें नवरात्रि की शुरुआत सनातन काल से हुई, इन व्रत की शुरू भगवान राम ने की थी. बताया जाता है कि समुंद्र के किनारे नौ दिन तक दुर्गा मां का पूजन किया था. जिसके बाद उन्होंने लंका की ओर प्रस्थान किया था. इस खास अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं सगे-संबंधियों, दोस्तों और करीबियों को महानवरात्रों की बधाई देने के लिए कुछ व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज व SMS. जिन्हें आपके दोस्त खूब पसंद करेंगे.

1. माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे. जय माता दी.

2. माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश , निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।सारा जहां है जिसकी

3. शरण में, नमन है उस माँ के चरण में, हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि.

4. कभी ना हो दुखों का सामना … पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले। नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री।

5.  नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी.!

6. देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं. शुभ नवरात्रि.

7.  मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलती को माफ कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना, वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा.
नवरात्रि की शुभकामनाएं 

Image result for navratri wish images wish

.Image result for navratri wish images wish

Image result for navratri wish images wishImage result for navratri wish images wish

Navratri 2018: नवरात्र में मां दुर्गा के पूजा की विधि, कलश स्थापना और हवन का मुहूर्त

Tags

Advertisement