Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Happy Navratri 2019 Messages: इस शारदीय नवरात्रि 2019 अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक इन मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स के जरिए करें विश

Happy Navratri 2019 Messages: इस शारदीय नवरात्रि 2019 अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को व्हाट्सएप, फेसबुक इन मैसेज, कोट्स, ग्रीटिंग्स के जरिए करें विश

Happy Navratri 2019 Messages: 29 सितंबर नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो रहा है जो कि 7 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं पर कुछ ऐसे खास नवरात्रि मैसेज, कोटेशन, स्टेटस, इमेज विशेज जिन्हें भेजकर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर विश कर सकते हैं

Advertisement
Happy Navratri 2019 Messages
  • September 28, 2019 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इस साल कल यानी 29 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. 6 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी. 7 अक्टूबर को महानवमी के पूजन के बाद 8 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. नवरात्रि के त्यौहार के दिन नौं दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है. पूरे देश में यह त्यौहार बड़ी ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. नवरात्र में दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है.

नवरात्रि के एक दिन पहले कलश स्थापना की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ भक्त व्रत भी रखते हैं. इस दौर कई घर मां दुर्गा की आराधना के लिए जागरण का आयोजन करते हैं. नवरात्रि के खास मौके पर लोग एक दूसरे को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. शारदीय नवरात्रि के इस खास मौके पर आपके लिए लेकर आए हैं नवरात्रि मैसेज, कोटेशन, स्टेटस, इमेज जिसे आप अपने शुभचिंतकों रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं.

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ
नवरात्रि की शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी का हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
आपके जीवन में हमेशा प्रकाश हो
हैप्पी चैत्र दुर्गा पूजा

!! जय माता दी !!
मां दुर्गा से विनती है की आप सभी के जीवन में सुख,
समृद्धि, ध्यान, यश प्रदान करें!! हैप्पी नवरात्र!!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ
“जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2019

https://www.youtube.com/watch?v=VQtM38gfeks

दुख हरती, मंगल करती जय जय जय मां भगवती!
आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!!

दूर की सुनती हैं माँ.. पास की सुनती हैं माँ
माँ तो अखिर माँ हैं
माँ तो हर मज़बूर की सुनती हैं॥
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि

https://www.youtube.com/watch?v=yNlv88eBWyM

माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी
हैप्पी नवरात्री

हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
॥शुभ नवरात्री॥

Shardiya Navratri 2019: नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी कूष्माण्डा की होती है पूजा, इन सिद्ध मंत्रों के जाप से मनुष्य के सभी रोग नष्ट हो जाते हैं

Navratri Ashtami 2019 Date: अष्टमी के दिन कैसे करें मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा जानिए विधि और महत्व

Tags

Advertisement