Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Karwa Chauth 2018 Puja Thali: करवा चौथ व्रत पूजन विधि और फुल पूजा सामग्री लिस्ट

Karwa Chauth 2018 Puja Thali: करवा चौथ व्रत पूजन विधि और फुल पूजा सामग्री लिस्ट

Karwa Chauth 2018 Puja Thali: करवा चौथ इस बार 27 तारीख का पड़ रहा है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखते हैं. जानिए क्या है करवा चौथ व्रत पूजा विधि, करवा चौथ सामाग्री.

Advertisement
  • October 24, 2018 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Karwa Chauth 2018 Puja Thali: करवा चौथ इस बार 27 अक्टूबर को पड़ रहा है. पति के लिए किया जाने वाला यह शक्तिशाली व्रत महिलाएं करती हैं. करवा चौथ पर कहीं कहीं सुबह सरगी खाने का रिवाज होता है. इस व्रत में चांद को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है. महिलाएं सबसे पहले पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं.

जानिए करवा चौथ 2018 पूजा विधि

करवा चौथ 2018: सुहागिनें सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि कर लें. साथ ही स्वच्छ कपड़े ही धारण करें. इस खास मौके पर 16 श्रृंगार करें. संभव हो तो लाल रंग पहने. सुहागिनें भगवान शिव, गणपति भगवान, मां पार्वती और कार्तिक भगवान के आगे व्रत का संकल्प करे. पूजा के दौरान ‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये इस मंत्र का जाप करें. शाम को करवाता माता की व्रत कथा पढ़ें और रात को चंद्रमा व गणपति को अर्घ्य देकर व्रत पूरा करें.

करवा चौथ 2018 पूजा सामग्री फुल लिस्ट (Karwa Chauth 2018 Puja Thali):
मां पार्वती, भगवान शंकर, कार्तिक भगवान और गणपति की एक प्रतिमा व तस्वीर
कच्चा दूध, दही, सिंदूर या कुमकुम, धूपबत्ती या अगरबत्ती, शक्कर या मिश्री, शहद, पुष्प, फल, शद्ध घी, मेहंदी पाउडर, मिठाई, चीनी के करवे
गंगा जल, चावल, महावर, कंघा, लाला माता की चुनरी, बिछुआ, चूड़ी व पूरा 16 श्रृंगार, मिट्टी का टोंटीदार करवा और ढक्कन, दीपक और बाती के लिए रूई, गेंहू, पानी का लोटा, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, आठ पूरियों की अठवारी, हलवा और दक्षिणा के लिए पैसे

Karwa Chauth 2018: करवा चौथ पर चांद इन राशियों पर मेहरबान, बन रहे हैं ये संयोग

UP Etawah Police Karwa Chauth Special Posters: करवा चौथ से पहले इटावा पुलिस ने जारी किया ऐसा पोस्टर, हर कोई कर रहा तारीफ

Tags

Advertisement