Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Happy Hanuman Jayanti 2020 Shayari: हनुमान जयंती पर अपनों को इन शायरियों को भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2020 Shayari: हनुमान जयंती पर अपनों को इन शायरियों को भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2020 Shayari: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. बताया गया है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन ही राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था, हनुमान जयंती 2020 फेसबुक, हनुमान जयंती 2020 इंस्टाग्राम, हनुमान जयंती 2020 व्हाट्सएप शुभकामनाएं.

Advertisement
Happy Hanuman Jayanti 2020 Shayari: Best Hanuman Jayanti Shayari in Hindi, Latest Hanuman Jayanti Shayari, Hanuman Jayanti photo Shayari
  • April 6, 2020 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Happy Hanuman Jayanti 2020 Shayari: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. कहा जाता है कि चैत्र पूर्णिमा के दिन ही राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल बुधवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में लोगों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया के हनुमान जयंती 2020 फेसबुक, हनुमान जयंती 2020 इंस्टाग्राम, हनुमान जयंती 2020 व्हाट्सएप के जरिए शुभकामनाएं देनी भी शुरू कर दी हैं.

पवनपुत्र कहे जाने वाले भगवान हनुमान की माता अंजनी और पिता वानरराज केसरी थे. इसी वजह से हनुमान जी को केसरीनंदन, आंजनाय और बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार, हनुमान जी को शिव जी के 11वें रूद्र अवतार बताए गए हैं जिन्होंने त्रेतायुग में भगवान श्रीराम की सेवा के लिए जन्म लिया था.

हनुमान जी को संकटमोचन कहा गया है. मान्यता है कि अगर भक्त उनकी दिल से पूजा करें तो जल्द ही भगवान उनसे प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा उनपर बरसाते हैं.

 

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती 2020

राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है जो मजाल
सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल
हैप्पी हनुमान जयंती 2020

सबके दुःख को हर ले वो हनुमान
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम नाम का हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के धनि प्रभु आप हैं
हनुमान जयंती 2020 की हार्दिक बधाई

Hanuman Ji Mangalwar Puja: मंगलवार के दिन क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा, जानिए क्या है इसका महत्व

Shukrawar Ke Totke: आर्थिक हालात सुधारने के लिए करें शुक्रवार को ये असरदार टोटका, मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन

Tags

Advertisement