Happy Ganesh Chaturthi GIF messages and wishes for 2019: कल यानी 2 सितंबर से देशभर में गणपति उत्सव का आयोजन होने जा रहा है. पूरे देश में गणपति0 उत्सव को लेकर धूम मची हुई है. उत्सव के आखिरी समय तक भक्त उसकी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी खास मौके पर आप अपने दोस्तो और परिजनों को सोशल मीडिया पर मैसेज, फोटो इमेज, जिफ भेजकर उनको गणपति उत्सव की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
नई दिल्ली. हम अक्सर हप काम करने से पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं, उसके बाद अपना काम करते हैं, इसकी पीछे की मान्यता यह है कि ऐसा करने से आपके सभी काम शुभ होते हैं. ऐसा माना जाता है कि गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं और उनके आह्वान से सारे कष्ट और बाधाएं आपके जीवन से दूर हो जाती हैं. इतना ही नहीं हर साल गणपति बप्पा के आने का इतंजार हर किसी को होता है, गणपति विसर्जन के दौरान उनके कानों में यही कहते हैं कि बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना. इस बार गणपति उत्सव कल से यानी की 2 सितंबर से शुरु होने जा रहा है और 10 दिनों की पूजा अर्चना के बाद उनका विसर्जन किया जाएगा.
गणेश चतुर्थी को हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. ये गणेश महोत्सव अनंत चतुर्थी तक चलता है. हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम देखते ही बन रही है. हर तरफ उनके आने का शोर, नाच-गाना, ढोल-नगाड़ों के साथ होता है. तैयारियां जोरो से चल रही हैं. इस बीच दोस्तों और परिजनों में शुकामनाएं भेजने का सिलसिला भी शुरु हो चुका है. आप भी अरपे दोस्तों और परिजनों को को व्हाट्सएप्प, फेसबुक या फिर सोशल मीडिया के अन्य साधनों द्वारा मैसेज, जिफ, और फोटो भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
गणेश चतुर्थी फेसबुक या फिर सोशल मीडिया-
1. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
2. आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!!
3. करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ
गणपती जी की होगी कृपा
हैं सब पर आशीर्वाद उनका
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
4. भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति,
लक्ष्मी गणपति महा गणपति,
देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
5. कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पुर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी!!
गणेश चतुर्थी व्हाट्सएप्प फोटो-
Ganesh Chaturthi 2019: जानिए लाल बाग के राजा को क्यों कहा जाता है मन्नतों के राजा ?