नई दिल्ली. 8 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. दशहरा के मौके पर जगह-जगह रामलीला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और साथ ही रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के पुतले फूंके जाते हैं. इस दिन अस्त्र- शस्त्र की पूजा भी की जाती है.
विजयादशमी के त्योहार पर लोग एक दूसरे को एसएमएस, फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए शुभकामनाएं भी भेजते हैं. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं. जिन्हें भेजकर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दशहरा विश कर सकते हैं.
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याए पर न्याय की विजय.
बुराई पर अच्छाई की जय जय कार
यही है दशहरे का त्यौहार.
शुभ दशहरा
बुराई को खुद से और इस देश से दूर भगाओ,
अच्छाई को अपने जीवन में अपनाओ.
रावण को जलाओ और भ्रष्टाचार मिटाओ,
प्रगति के पथ पर भारत देश को आगे बढ़ाओ.
शुभ दशहरा
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा.
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहे आप कही भी इस जहां में
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा
Also Read, ये भी पढ़ें- Dussehra 2019 Ravan Dahan Muhurat: 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और विजयादशमी का महत्व
खुशी आप के कदम चूमे
कभी ना हो दुखों का सामना..
धन ही धन आए आप के आँगन में ,
दशहरा के शुभ अवसर पर
हमारी है यही मनोकामना
विजयादशमी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
रावण की तरह इस दशहरे अपने अंदर की
बुराई (काम, क्रोध, लालच और अभिमान) को भी जलाएँ.
शुभ दशहरा 2019.
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं .
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.
बुराई का रूप अब भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं.
देश रुपी इस लंका में कौन राम बनेगा,
यंहा तो अब बस मिलावटी व्यवहार हैं.
जैसे श्री राम ने जीता लंका को,
वैसे अप भी जीतें सारी दुनिया.
इस दशहरे मिल जायें आप को
दुनिया भर की सारी खुशिया.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…