नई दिल्ली: आज दिवाली का त्योहार जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से लोग करते आ रहे हैं आखिरकार वह दिन आ गया. आज घर में सभी लोग दीवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी को खुश करने में लगे हैं. वहीं दिवाली के त्योहारी सीजन में पिछले कई समय से कंपनी ग्राहकों को ऑफर दे रही है.
आज दिवाली के दिन सभी लोग अपने परिवार और दोस्तों को सोशल मीडिया पर Whatsapp Sticker भेजकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते ही स्टीकर का नया फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स शुरू किया है. आप इस फीचर का इस्तेमाल व्हाट्सऐप करने के बाद ही कर पाएंगे.
जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
नई ज्योति के धर नये पंख झिलमिल,
उड़े मर्त्य मिट्टी गगन-स्वर्ग छू ले,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी,
निशा की गली में तिमिर राह भूले,
खुले मुक्ति का वह किरण-द्वार जगमग,
उषा जा न पाए, निशा आ ना पाए।
जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
सृजन है अधूरा अगर विश्व भर में,
कहीं भी किसी द्वार पर है उदासी,
मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी,
कि जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी,
चलेगा सदा नाश का खेल यों ही,
भले ही दिवाली यहाँ रोज आए।
जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
मगर दीप की दीप्ति से सिर्फ़ जग में,
नहीं मिट सका है धरा का अंधेरा,
उतर क्यों न आएं नखत सब नयन के,
नहीं कर सकेंगे हृदय में उजेरा,
कटेगे तभी यह अंधेरे घिरे अब
स्वयं धर मनुज दीप का रूप आए
जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना
अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाए
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपावली आए साथ अपने खुशियां लाए बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में, फुलझडि़यां उनकी याद लाए. क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके, उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए. दीपावली की हार्दिक बधाई!
बीस बरस से इक तारे पर मन की जोत जगाता हूँ
दीवाली की रात को तू भी कोई दिया जलाया कर
Diwali 2018: लक्ष्मी-गणेश पूजा के अलावा दीपावली को इसलिए होती है तंत्र साधना
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…