Happy Dhanteras 2019 Shayari in Hindi: धनतेरस के दिन से ही दीपावली की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस दीपावली के 2 दिन पहले मनाई जाती है. इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर को है. माना जाता है कि इसी दिन आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार को इसकी बधाई दे सकते हैं. हम आपको धनतेरस की हिन्दी शायरी बता रहे हैं जिसे आप व्हाट्सअप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए सभी को धनतेरस की बधाई देकर उन्हें शुभ धनतेरस कह सकते हैं.
नई दिल्ली : धनतेरस का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन आप जो भी सामान खरीदते हैं उनकी 13 गुना बढ़ोरती होती है. हल साल धनतेरस का त्यौहार दीपावली से दो दिन पहले और कार्तिक महीने के 13वें दिन मनाया जाता है. इस बार पूरे भारत में धनतेरस 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस शुभ दिन पर आप अपने करीबियों को हिन्ही शायरी भेज कर शुभ धनतेरस की बधाई दे सकते हैं.
आजकल सोशल मीडिया पर तौर है. साथ ही लोग काम-काज में इतने व्यस्त होते हैं कि साथ मिलकर धनतेरस का त्यौहार मना भी नहीं पाते. वहीं कुछ लोग घर से भी दूर होते हैं. ऐसे में आप अगर मोबाईल इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्यप आदि से जुड़े हुए हैं तो आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तो और परिवार वालों को एसएमएस के जरिये शुभ धनतेरस की बधाई दे सकते हैं. हम आपको धनतेरस की ऐसी कई हिन्दी शायरी बता रहे हैं, जो आपको खूब पसंद आएगी.
1.घनर घनर बरसे जैसे घटा, वैसे ही धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार, भेंट में आये उपहार ही उपहार
2. धन-धान्य का त्यौहार, प्यार की बौछार, मिठाईयों की बहार,
इस धनतेरस आपको मिले खुशियां हजार बार
3. यह धनतेरस इतना खास हो, घर आपके लक्ष्मी का वास हो
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो. शुभ धनतेरस
4.धनतेरस का शुभ दिन आया सबके लिए नयी खुशियां लाया
लक्ष्मी गणेश विराजे सदा आपके घर, सदा रहे सुखों की छाया
5. सोने का रथ चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई !
6.दीप जले तो रोशन आफका जहान हो, पूरा आफका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
7. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका धनतेरस त्यौहार.
8. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा.
घर परिवार समाज में बनेंगे सरताज, यही कामना है हमारी आपके लिए. धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं
9. धन धान्य भरी है धनतेरस, धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक, आओ मिल करें पूजन उनका, जो हैं जीवन की उद्धारक.
10. खुशियां आएं सुख समृद्धि आए, घर आपके मां लक्ष्मी आए
करके कृपा आप पर अपनी,ख्वाहिशें आफकी पूरी कर जाए.
हैप्पी धनतेरस
Dhanteras 2019: दिवाली 2019 से पहले धनतेरस पर इन 5 वस्तुओं को दान करके बन जाएंगे धनवान