November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Happy Chhath Puja 2023: छठ पर्व के तीसरे दिन का पहला अर्घ्य, छठ पर अपनों को इस तरह दे शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2023: छठ पर्व के तीसरे दिन का पहला अर्घ्य, छठ पर अपनों को इस तरह दे शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2023: छठ पर्व के तीसरे दिन का पहला अर्घ्य, छठ पर अपनों को इस तरह दे शुभकामनाएं

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 19, 2023, 9:33 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः इस दिन सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले छठ का आरम्भ नहाय खाय के साथ होता है. दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य को देकर छठ पर्व खत्म होता है. यह पर्व बिहार-झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत उल्लास के साथ मनाया जाता है। छठ पूजा में सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना की जाती है। यह पावन पर्व 4 दिन तक चलता है। 19 नवंबर को छठ पूजा का तीसरा दिन है। तीसरे दिन पहली अर्घ्य दी जाती है, जिसका बहुत महत्व माना जाता है। इस दिन लोग शाम के समय घाट पर इकट्ठा होते हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ अपनों को बधाई भी देते हैं।

अपनों को शुभकामना संदेश दें

छठ उत्सव आपके जीवन और मन को खुशियों से भर दे
आपको सुख दे, यश दे और समृद्धि दे
छठ पर्व के तीसरे दिन के अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ और खरना आपके जीवन में खुशी लाए
आपके घर को सुख-संपन्नता से भर दे
छठ पूजा व पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं

आओ मिलकर मनाएं छठ का पर्व और उल्लास से भरें अपना मन
घाट किनारे करेंगे हम सूर्य देव को नमस्कार
जय हो छठी मैया
पहले अर्घ्य की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें – http://Vinod Thomas: मलयाली अभिनेता विनोद थॉमस ने 45 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, कार में मृत मिले

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन