Inkhabar logo
Google News
Hanuman Ji Flying: आज के लड़ाकू विमान से भी तेज गति में उड़ते थे बजरंगबली जी! स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान

Hanuman Ji Flying: आज के लड़ाकू विमान से भी तेज गति में उड़ते थे बजरंगबली जी! स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। भले ही आज के समय में विज्ञान की मदद से कई रहस्यों पर से पर्दा उठाया जा चुका है। लेकिन श्री रामचरितमानस में विज्ञान से पहले ही कई रहस्यों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। वर्तमान में वैज्ञानिकों द्वारा शोध करके पृथ्वी से सूर्य की दूरी और ग्रहों की गति आदि के बारे में पता लगाया जा चुका है, लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान चालीसा में वैज्ञानिकों के पता लगाने से पहले ही पृथ्वी से सूर्य की दूरी के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

जानिए कितनी थी हनुमान जी के उड़ने की गति?

ऐसा माना जाता है कि पवन पुत्र हनुमान हवा में भी उड़ सकते थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनमें वानर गुण विद्यमान थे। यही नहीं बजरंगबली लंबी-लंबी छलांगें भी लगा सकते थे, लेकिन जो महत्वपूर्ण प्रश्न सामने आता है वो ये कि जब महाबली हनुमान हवा में छलांग लगाते थे तब उनकी गति कितनी होती थी? दरअसल, हनुमान जी के उड़ने की गति का अंदाजा लगाया गया है। इसका पता इस बात से चलता है कि रात 9 बजे से 12 बजे तक लक्ष्मण जी और मेघनाद के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें मेघनाद द्वारा लक्ष्मण जी को बाण लगने के कारण वो रात के करीब 12 बजे मूर्छित हो गए थे। जिसके बाद विभीषण के कहने पर हनुमान जी रात के करीब 1:00 बजे लंका से सुषेण वैद्य को लेकर आए।

इसके बाद सुषेण वैद्य ने लक्ष्मण जी की जान बचाने के लिए सूर्योदय से पहले, हिमालय के पास द्रोणागिरी पर्वत से चार तरह के औषधियों को लाने के लिए कहा। रात के करीब 1:30 बजे हनुमान जी इन औषधियों को लेने के लिए निकल गए और ढाई हजार किलोमीटर दूर स्थित हिमालय के द्रोणगिरि पर्वत से औषधि लेकर आए।

ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि हनुमान जी ने करीब आधे घंटे औषधि ढूंढने में लगा दिया होगा। जिसके बाद लगभग आधे घंटे का समय कालनेमि नामक राक्षस ने हनुमान जी को भ्रमित करने में लगाया होगा। इसके बाद भरत जी द्वारा बजरंगबली को नीचे गिरने और वापस भेजने में आधे घंटे का समय लगा होगा।
इन सब का मतलब है कि महाबली हनुमान को द्रोणगिरि पर्वत से औषधि लाने के लिए केवल 2 घंटे का ही समय मिला था।

मात्र इन्हीं दो घंटों में हनुमान जी द्रोणगिरी पर्वत हिमालय पर जाकर वापस पांच हजार किलोमीटर की यात्रा करके वापस आये थे। इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि हनुमान जी के हवा में उड़ने की गति ढाई हजार किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। जबकि वहीं आज के समय में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिराज 24 सौ किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उड़ता है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि हनुमान जी वायु सेना के लड़ाकू विमान मिराज की गति से भी तेज उड़कर कई रुकावटों को पार करते हुए सूर्योदय होने से पहले औषधि लेकर वापस आ गए थे।

हनुमान चालीसा में दी गई है जानकारी

बता दें कि हनुमान चालीसा में हनुमान जी के उड़ने की गति की जानकारी दी गई है। हनुमान चालीसा में दिए गए दोहे की इस पंक्ति ‘जुग सहस्त्र जोजन पर भानु, लील्यो ताहि मधुर फल जानू’ में हनुमान जा के उड़ने की गति के बारे में बताया गया है। इस दोहे का अर्थ है कि हनुमान जी ने एक युग सहस्त्र योजन की दूरी पर स्थित भानु यानी कि सूर्य को मीठा फल समझकर खा लिया था। इस प्रकार से देखा जाए तो…

एक युग = 12000 वर्ष
एक सहस्त्र = 1000
एक योजन = 8 मील
युग x सहस्त्र x योजन = पर भानु
12000 x 1000 x 8 मील = 96000000 मील
एक मील = 1.6 किमी
14.96 करोड़ किलोमीटर.

हनुमान जी के हवा में उड़ने की प्रति सेकंड गति

बता दें कि वैज्ञानिकों ने बहुत पहले ही इस बात का पता लगाया है कि किसी भी चीज को पृथ्वी से किसी दूसरे ग्रह (केवल चंद्रमा को छोड़कर) तक जाने के लिए, पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण (gravitational force) से मुक्त होना होता है और इसके लिए पलायन वेग (escape velocity) का होना आवश्यक है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर गति नहीं होगी तो वह चीज पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में बनी रहेगी और पृथ्वी के ही चक्कर लगाती रहेगी। ऐसे में अंतरिक्ष विज्ञान के मुताबिक, पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से बाहर निकलने के लिए किसी भी चीज को करीब 11 किलोमीटर मीटर प्रति सेकेंड की गति से उड़ना जरूरी है।

वहीं हनुमान चालीसा के इस दोहे में दी गई जानकारी के अनुसार, हनुमान जी ने पृथ्वी से सूर्य तक की यात्रा की थी। ऐसे में माना जा सकता है कि उनके उड़ने या छलांग लगाने की तेज गति 11 किलोमीटर प्रति सेकंड से अधिक रही होगी।

Tags

Astro SpecialHanuman Flying Speedhanuman jiHanuman ji kathahanuman ji ke udne ki speed kitni thihanuman ji upayHanuman MantraHanuman Puja Vidhihanuman speed of flyingHanuman Sudarshan ChakraHanuman went to bring Sanjeevan BootiinkhabarLord Hanumanlord hanuman flying speedlord hanuman flying speed mysteryLord Hanuman flying speedper secondlord hanuman mysterylord hanuman speedPawan Putra HanumanSankatmochan HanumanSpiritualityपवनपुत्र हनुमानप्रति सेकंड हनुमान के उड़ने की गतिहनुमान के हवा में उड़ने की गतिहनुमान जी की उपायहनुमान जी की कथाहनुमान जी के उड़ने की स्पीडहनुमान जी पूजा विधिहनुमान पौराणिक कथाहवा में कैसे उड़ते हैं हनुमान
विज्ञापन