Hanuman Jayanti 2024: पूरे देश में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है। हर साल यह जयंती चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष को पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा आज यानी मंगलवार को पड़ रहा है। कहा जाता है कि इसी दिन अंजनीपुत्र हनुमान का जन्म हुआ था।
23 अप्रैल यानी आज सुबह 3 बजकर 25 मिनट से पूर्णिमा तिथि शुरू हो गई और इसका समापन 24 अप्रैल यानी कल सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज ही मनाई जा रही है। ज्योतिषियों के अनुसार हनुमान जयंती पर अभिजीत मुहूर्त में पूजा करना सबसे उत्तम माना जाता है। बता दें कि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। इस समय हनुमान जी की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होगी।
चित्रा नक्षत्र 22 अप्रैल यानी कल रात 8 बजे से शुरू हो चुका है, जिसका समापन 23 अप्रैल को रात 10 बजकर 32 मिनट पर होगा। वहीं व्रज योग आज सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू हुआ है और इसका समापन कल सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर होगा।
सबसे पहले भक्तजन श्रीराम के मंत्र ‘ऊं राम रामाय नम:’ का जाप करें। इसके बाद पवनपुत्र हनुमान जी के मंत्र ‘ऊं हं हनुमते नम:’ का जाप करें। दोनों मंत्रों के जाप से बजरंग बली अत्यंत प्रसन्न होंगे।
Read also:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…