नई दिल्ली. गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा का विधान है. माना जाता है कि इंसान से लेकर जीव-जंतुओं तक सभी का पालन पोषण विष्णु भगवान ही करते हैं औऱ सभी के ऊपर अपनी कृपा बरसाते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि अगर किसी के जीवन में परेशानियां हैं और घर में खुशहाली और आर्थिक हालात मजबूत करना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन विष्णु जी का पूजन कहा गया है.
हालांकि, गुरुवार के दिन विष्णु जी की पूजा से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं विष्णु भगवान की गुरुवार पूजा की पूरी विधि.
विष्णु भगवान की गुरुवार पूजा विधि
गुरुवार के दिन तैयार होकर घी का दीपक जलाएं और विष्णु भगवान का पूजन शुरू कर दें. अगर किसी वजह से गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र नहीं पहन सके हैं तो विष्णु जी का केसर तिलक जरूर कर लें. पूजन के बाद विष्णु जी को पीले रंग की मिठाई और पीले रंग के पके हुए चावल का भोग लगाएं.
पूजा से पहले इन बातों का रखें ध्यान
गुरुवार को विष्णु जी की पूजा के लिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें जिसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन लें. अगर आपके पीला कपड़ा नहीं है तो कोई बात नहीं. आप किसी भी रंग का साफ वस्त्र धारण कर सकते हैं. और अगर पीला है तो पहन लीजिए, इसका इस्तेमाल शुभ बताया जाता है.
गुरुदेव को क्यों प्रिय है पीला रंग
बृहस्पतिदेव को पीला रंग काफी ज्यादा प्रिय बताया जाता है. इसलिए ही गुरुवार को खाने और पीने की पीले रंग की वस्तुओं का भोग लगाया जाता है. साथ ही कहा जाता है कि भक्त इस दिन पीले वस्त्र पहनें, ऐसा करने से भी भगवान प्रसन्न होते हैं.
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…