Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Guruvar ke Totke: गुरुवार के इन टोटकों से खुलेगा बंद किस्मत का ताला, कुंवारों की जल्द हो जाएगी शादी

Guruvar ke Totke: गुरुवार के इन टोटकों से खुलेगा बंद किस्मत का ताला, कुंवारों की जल्द हो जाएगी शादी

Guruvar ke Totke: गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा अराधना की जाती है. माना जाता है कि पीला रंग गुरुदेव को काफी ज्यादा प्रिय है, इसी वजह से इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्र धारण करते हैं, पीली चीजों का दान करते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं गुरुवार को अपनाएं जाने वाले कुछ असरदार उपाय जिन्हें मानकर आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Guruvar ke Totke: These thursday vishnu ji tips totke upay will makes you rich and solve your job marriage problems
  • January 10, 2019 1:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बृहस्पति देव की गुरुवार के दिन पूजा अराधना की जाती हैं. कहा जाता है कि बृहस्पति देव को पीला रंग काफी प्रिय है, इसलिए भक्त गुरुवार को गुरुदेव को प्रसन्न करने के लिए पीले वस्त्र भी धारण करते हैं. वहीं काफी लोग बृहस्पतिवार के दिन पीले रंग की चीजों का दान भी करते है . मान्यता है कि गुरुवार को पूजा करने से शादी संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती है. गुरुवार के दिन अपनाएं जाने वाले कुछ ऐसे उपाय है जो आपकी सभी परेशानियां दूर कर देते हैं और जीवन में सुख शांति और आर्थिक उन्नति होगी.

1. गुरुवार के दिन केले के पेड़ पर जल चढ़ाने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. भगवान विष्णु जी की कृपा से जल्द ही आपको योग्य जीवनसाथी मिलेगा.

2. अगल जल्द शादी करना चाहते हैं लेकिन अड़चनें आ रही हैं तो गुरुवार के दिन व्रत करें. इसके साथ ही इस दिन विशेष रूप से पीले रंग के कपड़े पहने और भोजन में पीले रंग की चीजों का सेवन करें.

3. अगर व्यापार में लगातार घाटा आ रहा है और आप निजात चाहते हैं तो पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं. साथ ही कार्यस्थल पर हो सके तो अधिक पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करें और लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर लड्डू भोग में लगाएं.

4. घर में प्रवेश कर चुकी दरिद्रता का नाश चाहते हैं तो गुरुवार के दिन महिलाएं बाल ना धोएं, इसके साथ ही नाखून भी काटने से बचें. मान्यता है कि गुरुवार को ऐसा करने से परिवार की परेशानियां दूर होती हैं.

5. नौकरी में प्रमोशन अथवा रोजगार संबंधित किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो गुरुवार के दिन पीली वस्तुएं जैसे फल, कपड़े आदि मंदिर में दान करे. ऐसा करने से नौकरी संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

Family Guru Jai Madaan: घर में कौन सा फर्नीचर कहां रखने से सौभाग्य आएगा

How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

Tags

Advertisement