नई दिल्ली. गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा अराधना की जाती है. गुरुवार को पूजा करने से व्यक्ति के विवाह में आ रही सभी अड़चनें दूर हो जाती हैं. गुरुवार दिन इनकी पूजा का विशेष महत्व माना गया है. बृहस्पति देव को पीला रंग पसंद है इसलिए इस दिन काफी लोग गुरुवार को पीला रंग के वस्त्र भी धारण करते हैं. वहीं काफी लोग इस दिन पीले रंग की चीजें दान भी देते हैं. ऐसे में गुरुवार के कुछ ऐसे टोटके बताए गए जिन्हें अपनाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी और जीवन में सुख शांति और आर्थिक उन्नति होगी. आज हम आपको बता रहें कुछ असरदार टोटके और उपाय जिन्हें करने से आपकी जिंदगी बदल जाएगी.
1. गुरुवार को केले के पेड़ पर जल अर्पित करें और शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. विष्णु भगवान की कृपा से आपको जल्द योग्य जीवनसाथी मिलेगा.
2. अगर शीघ्र विवाह चाहते हैं को गुरुवार का व्रत रखें. साथ ही विशेष रूप से इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें और भोजन में भी पीली चीजों का सेवन करें.
3. अगर आपके कारोबार में घाटा चल रहा है और आप इससे निजात चाहते हैं तो इस दिन पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं. इसके साथ ही अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करें और लक्ष्मी नारायण भगवान के मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं.
4. अगर घर में दरिद्रता का नाश चाहते हैं तो गुरुवार को घर की महिलाएं बाल ना धोएं, इसके साथ ही नाखून भी ना काटें. माना जाता है कि बृस्पतिवार के दिन ऐसा करने से घर की परेशानियां दूर होती हैं.
5. अगर नौकरी में प्रमोशन और रोजगार संबंधी बाधा आ रही है तो गुरुवार के पीली वस्तुएं जैसे फल, कपड़े इत्यादी का दान किसी भी मंदिर में करें. ऐसा करने से आपकी नौकरी से जुड़ी सभी समस्या दूर हो जाएगी.
Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय सभी संकट को करेगा दूर
Family Guru Jai Madaan: सुख समृद्धि और साख बढ़ाने वाला महाउपाय
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…