Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • गुरु पूर्णिमा 2018 के मौके पर अपने गुरु को भेजें ये खास मैसेज और फोटोज

गुरु पूर्णिमा 2018 के मौके पर अपने गुरु को भेजें ये खास मैसेज और फोटोज

Purnima 2018 Wishes in Hindi: 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर खास मैसेज और फोटो भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. बता दें कि आषाढ माह की शुक्ल पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.

Advertisement
Guru Purnima 2018 Wishes in Hindi, GIF images, greetings to share on WhatsApp, Facebook, SMS
  • July 26, 2018 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गुरु पूर्णिमा इस बार देशभर में 27 जुलाई को मनाया जाएगा. आषाढ माह की शुक्ल पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन सभी लोग अपने-अपने गुरु को आराध्य मानकर उनकी पूजा करते हैं. या यूं कहें कि गुरु पूर्णिमा के पूर्ण रुप से गुरुओं के सम्मान के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. गुरु ही इंसान का भविष्य संवारते हैं और उन्हें जीवन की राह पर सही मार्ग दिखाते हैं. गुरु पूर्णिमा का यह त्योहार देशभर में मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर हम अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और जानने वालों को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स एप पर खास संदेश और मैसेझ भेजकर इसे सेलिब्रेट कर सकते हैं और उन्हें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा का त्योहार देशभर में बड़ी ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु का आशीर्वाद लेते हैं, इतना ही नहीं अपने अपने गुरुओं को मैसेज भेजकर उन्हें विश भी करते हैं. इसके साथ ही गुरु पूर्णमा पर लोग अपने दोस्तो और रिस्तेदारों को भी मैसेज कर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास मैसेज और Quotes के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. 

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।

गुरु पूर्णिमा

गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…

गुरु पूर्णिमा

वक्त भी सिखाता है और टीचर भी!
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है

गुरुवर के चरणों में रहकर,
हमने शिक्षा पाई है।
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार.
शुभ गुरु पुर्णिमा

Image result for happy guru purnima sms

Chandra Grahan 2018: जाने कौन सी राशियों पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण का प्रभाव

Guru Purnima 2018: 27 जुलाई को है गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व, इस मंत्र के साथ करें गुरू का पूजन

Chandra Grahan 2018: 27 जुलाई को लगेगा सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानें सूतक का समय और इसके मायने

Tags

Advertisement