Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Grahan 2020 Date and Time in India: जून और जुलाई में लगेंगे तीन बड़े सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानिए तारीख और समय

Grahan 2020 Date and Time in India: जून और जुलाई में लगेंगे तीन बड़े सूर्य और चंद्र ग्रहण, जानिए तारीख और समय

Grahan 2020 Date and Time in India: साल 2020 का पहला ग्रहण जनवरी में लगने के बाद जून और जुलाई माह में तीन बड़े ग्रहण लगने जा रहे हैं जिसमें 2 चंद्र और 1 सूर्य ग्रहण होगा. जानिए तीनों ग्रहण की तारीख, समय और असर.

Advertisement
  • May 12, 2020 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Grahan 2020 Date and Time in India: सूर्य ग्रहण 2020 हो या चंद्रमा ग्रहण 2020, हिंदू धर्म में दोनों ग्रहणों का खास महत्व कहा गया है. मान्यता है कि ग्रहण का आम इंसान के जीवन पर काफी असर पड़ता है. साल 2020 का पहला ग्रहण जनवरी में लगा जिसके बाद अब जून और जुलाई माह में तीन बड़े ग्रहण लगने जा रहे हैं जिसमें 2 चंद्र और 1 सूर्य ग्रहण होगा. पहला चंद्र ग्रहण 5 जून को लगेगा जो रात 11 बजकर 15 मिनट से 6 जून 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया समेत कई जगहों पर यह ग्रहण दिखाई देगा.

दूसरा ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा जो सूर्य ग्रहण 2020 होगा. यह ग्रहण सुबह 12 बजकर 15 मिनट से दोपहर 15 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर ग्रहण सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा. इस ग्रहण को भारत समेत एशिया और दक्षिण पूर्व यूरोप में देखा जाएगा. वहीं तीसरा ग्रहण 5 जुलाई को लगेगा जो चंद्र ग्रहण होगा. 5 जुलाई सुबह 8 बजकर 37  मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण को अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अफ्रीका में देखा जा सकता है. भारत में प्रभाव कम रहेगा.

ज्योतिषों की मानें तो आने वाला सूर्य ग्रहण 2020 मिथुन राशि में लगेगा. 21 जून को लगने वाले ग्रहण 2020 सूतक काल 12 घंटे पहले ही लग जाएगा. ज्योतिषों ने इस साल पड़ने वाले ये तीनों ग्रहण काफी खास बताए हैं. मिथुन राशि के लोगों पर ग्रहण का विशेष प्रभाव पड़ने की उम्मीद है.

Solar Eclipse December 2019: सूर्य ग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर होगा गहरा असर, ये हैं बचाव के तरीके

Surya Grahan 2020 Date: सूर्य ग्रहण 2020 की तारीख, सूतक काल प्रभाव, क्या करें क्या न करें

Tags

Advertisement