Goverdhan Puja 2019, Goverdhan Puja Subh Muhurat: कल यानी 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी. इसे अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. गोवर्धन पूजा का पर्व दिवाली के ठीक अगले दिन मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन गोवर्धन की पूजा करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है.
नई दिल्ली. सनातन धर्म में गाय के गौ को बेहद पवित्र माना जाता है. दिवाली के अगले दिन गोवर्धन की पूजा की जाती है. इसे अनन्कूट पूजा भी कहा जाता है. इस दिन गौ माता और गोवर्धन पर्वत की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है. गोवर्धन पूजा का त्योहार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा इस साल 28 अक्टूबर यानी कल की जाएगी. शास्त्रों के अनुसार गाय उतनी ही पवित्र है जितना मां गंगा का निर्मल जल.
गोवर्धन पूजा महत्व
पुराणों के अनुसार प्राचीम समय में मूसलाधार बारिश से गांव वालों को बचाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने 7 दिनों तक गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठा कर रखा था. इससे भगवान ने क्रोधित हो कर बारिश को और तेज कर दी, लेकिन उस गोवर्धन के नीचे सभी ब्रजवासी सुरक्षित थे. 7वें दिन पर्वत को नीचे रखा और गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट मनाने को कहा. तब से दिवाली के अगले दिन यानी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट मनाया जाता है.
गोवर्धन पूजा शुभ मुहूर्त: Goverdhan Puja Subh Muhurat
गोवर्धन पूजा सायाह्नकाल मुहूर्त- दोपहर 03.27 से 05.41 बजे तक
अवधि- 02 घंटे 14 मिनट
द्यूत क्रीड़ा सोमवार 28 अक्टूबर 2019 को
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 28 अक्टूबर को सुबह 09.08 बजे से
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 29 अक्टूबर 2019 को शाम 06.13 बजे तक
गोवर्धन पूजा की विधि
गोवर्धन पूजा करने के लिए आप अपने घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन का चित्र बनाएं. रोली, चावल, खीर, बताशे, जल, दूध, पान, केसर, फूल चढ़ाकर दीपक जलाकर उसकी पूजा करें. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से गोवर्धन की पूजा करने से पूरे साल श्री कृष्ण की दृष्टि बनी रहती है.
Also Read, ये भी पढ़ें- Guru Mantra: दिवाली पर ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
Diwali 2019 Rangoli Designs: इस दिवाली इन लेटेस्ट और ट्रेंडिंग रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना घर