नई दिल्ली. सालों से दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. आमतौर पर हर साल दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार मनाया जाता है लेकिन इस साल ये परंपरा टूटने वाली है. दरअसल, इस साल दिवाली के दूसरे ही दिन यानी की 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण लगने जा रहा […]
नई दिल्ली. सालों से दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. आमतौर पर हर साल दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का ये त्यौहार मनाया जाता है लेकिन इस साल ये परंपरा टूटने वाली है. दरअसल, इस साल दिवाली के दूसरे ही दिन यानी की 25 अक्टूबर 2022 को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है जिसके चलते गोवर्धन पूजा का त्योहार दिवाली के अगले दिन नहीं बल्कि 26 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर 2022 को पड़ रहा है, और अगले दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है, लेकिन इस बार सूर्यग्रहण के चलते गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी, गोवर्धन पूजा को भगवान श्रीकृष्ण की ओर से इंद्र देव को पराजित किए जाने के तौर पर मनाया जाता है.
गोवर्धन पूजा कार्तिक माह की शुक्ल प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है, इसे अन्नकूट पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहुत तरह की चीजें पकाई जाती हैं और ये सारी चीज़ें भगवान कृष्ण को अर्पित की जाती हैं. तो आइए जानते हैं इस साल गोवर्धन पूजा का समय और शुभ मुहूर्त:
इस साल गोवर्धन पूजा का त्यौहार 26 अक्टूबर यानी की बुधवार को मनाया जाएगा. गोवर्धन पूजाका शुभ मुहूर्त प्रातः काल सुबह 06 बजकर 36 मिनट से शुरू होगा और ये सुबह 08 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इस साल आपके पास गोवर्धन पूजा के लिए 02 घण्टे 18 मिनट्स का समय है.
इस साल प्रतिपदा तिथि की शुरुआत – अक्टूबर 25, 2022 को शाम 04 बजकर 18 मिनट से हो रही है
और इस साल प्रतिपदा तिथि समाप्त – अक्टूबर 26, 2022 को शाम 02 बजकर 42 मिनट पर खत्म हो रही है.
गोवर्धन पूजा को भगवान श्रीकृष्ण की ओर से इंद्र देव को पराजित किए जाने के तौर पर मनाया जाता है.
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश