Govardhan Puja 2019: आज 28 अक्टूबर को है गोवर्धन पूजा, जानें शुभ मूहूर्त और क्या है इसका महत्व

Govardhan Puja 2019, Goverdhan Puja Subh Muhurat: आज 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा मनाया जा रहा है. इसे अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा के साथ गाय की पूजा करने का भी विधान है. यह पूजा सबसे पहले ब्रज में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे अब पूरे भारत में प्रचलित हो गई है. आज के दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने का भी विशेष महत्व है.

Advertisement
Govardhan Puja 2019: आज 28 अक्टूबर को है गोवर्धन पूजा, जानें शुभ मूहूर्त और क्या है इसका महत्व

Aanchal Pandey

  • October 28, 2019 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आज 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा है. यह पर्व खासतौर पर मथुरा, वृंदावन और गोकुन समेत उत्तर भार के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है. यह पर्व दिवाली से ठीक एक दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन गौ माता और और गोवर्धन की पूजा का विधान है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगामे से मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

गोवर्धन पर्वत मथुरा से 26 किलोमीटर की दूरी पर है. हिंदू धर्म में इसका बड़ा ही विशेष महत्व है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन पर्वत द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षी रहा है. इसके कण-कण में भगवान श्रीकृष्ण का वास माना जाता है. कहा जाता है कि गोवर्धन पर्वत 30 हजार मीटर ऊंचा हुआ करता था, लेकिन अब संभवत ये पर्वत 30 मीटर ऊंचा ही रह गया है. पुवल्त्य ऋषि के श्राप के कारण हर दिन इसकी एक मुट्ठी ऊंचाई घट जाती है.

गोवर्धन पूजा 2019 का शुभ मुहूर्त: Goverdhan Puja 2019 Subh Muhurat

  • तारीख: 28 अक्‍टूबर 2019
  • प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 28 अक्टूबर सुबह 09 बजकर 08 मिनट
  • प्रतिपदा तिथि समाप्त: 29 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक
  • गोवर्धन पूजा सांयकाल मुहूर्त: दोपहर 03 बजकर 23 मिनट से शाम 05 बजकर 36 मिनट तक
  • कुल अवधि: 02 घंटे 12 मिनट

गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. इस पूजा को श्रीकृष्ण ने शुरू किया था. इस दिन प्रकृति के आधार, पर्वत के रूप में गोवर्धन की पूजा के साथ गाय की पूजा करने का भी विधान है. यह पूजा सबसे पहले ब्रज में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे अब पूरे भारत में प्रचलित हो गई है.

Also Read, ये भी पढ़ें– Happy Diwali Wishes Photo: इस दिवाली अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ये एचडी फोटो, फेसबुक व्हाटस्एप ग्रिटिंग्स मैसेज

Shah Rukh Khan Gauri Khan Diwali 2019 Photo: बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी में शाहरुख खान और गौरी खान ने इस खास अंदाज में लगाए चार-चांद, फोटो-वीडियो खुब हो रहे वायरल

Diwali 2019 Virat Kohli Anushka Sharma Photo: अनिल कपूर की दिवाली पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें खूबसूरत फोटो

Amitabh Bacchan Family Diwali Party 2019 Photo: अमिताभ बच्चन के घर लगा सितारों का मेला, दिवाली पार्टी में हेमा मालिनी, काजोल, कैटरीना कैफ, तापसी पन्नू, श्रद्धा कपूर समेत पहुंची बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां

Tags

Advertisement