Govardhan Puja 2019, Goverdhan Puja Subh Muhurat: आज 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा मनाया जा रहा है. इसे अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा के साथ गाय की पूजा करने का भी विधान है. यह पूजा सबसे पहले ब्रज में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे अब पूरे भारत में प्रचलित हो गई है. आज के दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने का भी विशेष महत्व है.
नई दिल्ली. आज 28 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा है. यह पर्व खासतौर पर मथुरा, वृंदावन और गोकुन समेत उत्तर भार के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है. यह पर्व दिवाली से ठीक एक दिन बाद मनाया जाता है. इस दिन गौ माता और और गोवर्धन की पूजा का विधान है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाने का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि आज के दिन गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगामे से मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
गोवर्धन पर्वत मथुरा से 26 किलोमीटर की दूरी पर है. हिंदू धर्म में इसका बड़ा ही विशेष महत्व है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन पर्वत द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का साक्षी रहा है. इसके कण-कण में भगवान श्रीकृष्ण का वास माना जाता है. कहा जाता है कि गोवर्धन पर्वत 30 हजार मीटर ऊंचा हुआ करता था, लेकिन अब संभवत ये पर्वत 30 मीटर ऊंचा ही रह गया है. पुवल्त्य ऋषि के श्राप के कारण हर दिन इसकी एक मुट्ठी ऊंचाई घट जाती है.
गोवर्धन पूजा 2019 का शुभ मुहूर्त: Goverdhan Puja 2019 Subh Muhurat
गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. इस पूजा को श्रीकृष्ण ने शुरू किया था. इस दिन प्रकृति के आधार, पर्वत के रूप में गोवर्धन की पूजा के साथ गाय की पूजा करने का भी विधान है. यह पूजा सबसे पहले ब्रज में शुरू हुई थी और धीरे-धीरे अब पूरे भारत में प्रचलित हो गई है.
Also Read, ये भी पढ़ें– Happy Diwali Wishes Photo: इस दिवाली अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ये एचडी फोटो, फेसबुक व्हाटस्एप ग्रिटिंग्स मैसेज