नई दिल्ली. गोवर्धन पूजा दीवाली के एक दिन बाद की जाती है. दीवाली के एक दिन बाद यानी की 28 को इस बार गोवर्धन पूजा की जाएगी. गोवर्धन पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि में 28 अक्टूबर को है. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 3 बजकर 24 मिनट से शाम 5 बजकर 36 मिनट तक है. प्रतिपदा तिथि प्रारंभ सुबह 9 बजकर 8 मिनट से शाम 6 बजकर 13 मिनट तक होगी. हिन्दू धर्मों के अनुसार ये कहा गया है कि दीवाली के अगले दिन गोवर्धन की पूजा होती है.
गोवर्धन की पूजा के पीछे भगवान कृष्ण की लीला है. द्वापर युग में इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए अपनी कनिष्ट अंगुली से गोवर्धन पर्वत को हाथ से उठा लिया था. साथ में एक संदेश भी दिया था कि अहंकार और अभिमान का सबसे बड़ा दुश्मन है इसलिए अहंकार नहीं करना चाहिए.
गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन गौ माता कि भी पूजा की जाती है. गोवर्धन पर्वत ब्रज स्थित है. यह एक छोटी सी पहाड़ी है. लेकिन इस पहाड़ी को पर्वतों का राजा माना जाता है. क्योंकि द्वापर युग का सिर्फ एक यही अवशेष ही अबतक मौजूदा समय में है. यमुना नदी तो समय समय पर बदलती रहती है. लेकिन आज भी गोवर्धन पर्वत अपनी जगह पर स्थित है. गोवर्धन पर्वत को भगवान श्री कृष्ण के रूप में पूजा की जाती है.
Dhanteras 2019 Shopping Muhurat: धनतेरस, धनत्रयोदशी 2019 खरीदारी करने के लिए शुभ समय और पूजा मुहूर्त
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…