Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Goddess Laxmi Friday Tips: तकदीर बदल देंगे शुक्रवार के ये असरदार टोटके, धन की होगी बरसात

Goddess Laxmi Friday Tips: तकदीर बदल देंगे शुक्रवार के ये असरदार टोटके, धन की होगी बरसात

Goddess Laxmi Friday Tips: जीवन में आर्थिक तंगी का अगर लगातार सामना कर रहे हैं लेकिन कोई भई हल नहीं नजर आ रहा है तो शुक्रवार के दिन कुछ असरदार टोटकों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपके जीवन की सभी परेशानियां उड़न छू हो जाएंगी और मां लक्ष्मी की कृपा से आपके ऊपर धन की बरसात होगी.

Advertisement
Akshaya Tritiya 2020 Totke
  • January 10, 2019 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जीवन में हर कोई धनवान बनना चाहता है लेकिन कई बार योग्य होने के बाद सफलता नहीं मिल पाती. घर में पैसा जितनी तेजी से आता है, उतनी ही तेजी से वापस चला जाता है. ऐसे में सब चाहते हैं कि माता लक्ष्मी उनके घर में विराजमान हों. शुक्रवार को मां लक्ष्मी का दिन कहा जाता है. आज के दिन कुछ ऐसे टोटकों और उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हें अपनाने से आपके जीवन के सभी संकट दूर हो जाएंगी और आर्थिक मजबूती आएगी.

शुक्रवार लक्ष्मी जी के टोटके
अगर आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो शुक्रवार की रात करीब 10 बजे शुद्ध केसर से स्वस्तिक का चिह्न बनाकर एक पानी से भरा कलश चौकी पर रख दें. अब कलश में चावल, दूर्वा और एक रूपया डाल दें. बाद में छोटी प्लेट में चावल भरकर कलश के ऊपर रख दें. इसके बाद श्रीयंत्र की स्थापना करें. चौमुखी दीपक जलाकर कुमकुम और चावल के साथ इसकी पूजा करें. और बाद में लक्ष्मी का 10 मिनट तक ध्यान करें. माना जाता है कि इस टोटके से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

लक्ष्मी जी के ये टोटके आपकी सभी परेशानियां दूर कर देंगे. घर-परिवार किसी भी तरह की कोई भी आर्थिक परेशानी सामने नहीं आएगी. हालांकि इन टोटकों को बिना टोक पूरा करें यानी इसके बारे में किसी को कुछ भी ना बताएं. अगर ऐसा होता है तो जो भी आप कार्य चाहते हैं वह पूर्ण नहीं होगा.

How to Get Job: इंटरव्यू से पहले अपनाएं ये असरदार टोटके, जरूर मिलेगी नौकरी

Makar Sankranti 2019: मकर संक्रांति पर करें सूर्य के इन 12 नामों का जाप, घर होगी धन की वर्षा

Tags

Advertisement