कंजक पूजन पर कन्याओं को दे ये खास उपहार, मिलेगा मां का आशीर्वाद

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी और इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन, यानी 11 अक्टूबर को पड़ रही है। नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ-साथ कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन भक्त नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज […]

Advertisement
कंजक पूजन पर कन्याओं को दे ये खास उपहार, मिलेगा मां का आशीर्वाद

Yashika Jandwani

  • October 8, 2024 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई थी और इस बार अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन, यानी 11 अक्टूबर को पड़ रही है। नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ-साथ कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन भक्त नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोज कराते हैं और उपहार भी देते हैं। परंपरागत रूप से लोग कन्याओं को चुनरी, बर्तन, फल, मिष्ठान आदि देते हैं, लेकिन यदि आप कुछ अलग और खास देना चाहते हैं, तो यहां दिए गए यूनिक गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं, जो बजट-फ्रेंडली भी होंगे।

यूनिक गिफ्ट कॉम्बो

कन्याओं को आप हेयर एक्सेसरीज का एक कॉम्बो सेट गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें हेयर बैंड, हेयर क्लिप्स, मोती के ब्रेसलेट्स, और एक छोटा पर्स जैसे आइटम्स शामिल कर सकते हैं। यह सेट न केवल उपयोगी होगा बल्कि इसे देखकर बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान भी आएगी।

Gift Combo

खिलौने का तोहफा

बच्चों को खिलौने मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी आ जाती है। आप कन्याओं को छोटे टेडी बियर, बार्बी डॉल या फिर छोटे-छोटे बर्तनों का सेट दे सकते हैं। ये खिलौने उन्हें न केवल खेल का आनंद देंगे बल्कि उनके लिए यादगार भी साबित होंगे।

STATIONERY KIT COMBO

स्टेशनरी सेट

अगर आप चाहें तो स्टेशनरी का एक कॉम्बो गिफ्ट दे सकते हैं। इसमें पेंसिल, रबर, स्केच पेंसिल, ज्योमेट्री के इक्विपमेंट्स और एक ड्रॉइंग बुक शामिल कर सकते हैं। यह गिफ्ट बच्चों की पढ़ाई और आर्ट में मददगार साबित होगा।

हेल्थ और फिटनेस गिफ्ट

कन्याओं को हेल्दी रखने के लिए आप उन्हें पजल, रूबिक क्यूब या जंपिंग रोप दे सकते हैं। यह उनकी मेंटल और फिजिकल फिटनेस के लिए भी अच्छा रहेगा। इसके साथ ही आप ड्राई फ्रूट्स का एक सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो बच्चों की सेहत के लिए फायदेमंद होगा।

ये भी पढ़ें: सिंगर शंकर साहनी बने रामलीला का हिस्सा, निभाई केवट की भूमिका

Advertisement