नई दिल्ली: आज यानी 14 मई मंगलवार को गंगा सप्तमी मनाई जा रही है. बता दें कि गंगा सप्तमी को हिंदू धर्म में सबसे शुभ दिनों में से एक माना जाता है. इस दिन को गंगा जयंती के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार गंगा सप्तमी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है.
बता दें कि उत्तर भारत में गंगा सप्तमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है. दरअसल हिंदू धर्म में गंगा नदी पवित्र नदियों में से एक है,देवी के रूप में इसकी पूजा और आराधना की जाती है. वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि देवी गंगा को समर्पित है, और इसे जाह्नु सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है.
also read
Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
गंगासप्तमी का हिंदुओं में बहुत महत्व है. गंगा को सबसे पवित्र नदियों में से एक माना जाता है. देवी गंगा को शुभ्रा, गंगे भागीरथी और विष्णुपदी जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. विष्णुपदी का नाम इसलिए रखा गया क्योंकि ये पहली बार विष्णु के चरणों में प्रकट हुई थी, और माना जाता है कि गंगा जल में सभी रोगों को ठीक करने की शक्ति होती है. जो भक्त गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं, उन्हें पिछले पापों से मुक्ति मिलती है, गंगा जल नकारात्मकता से बचाता है.
सप्तमी तिथि की समाप्ति – 14 मई, 2024 को शाम 06:49 बजे
गंगा सप्तमी मध्याह्न शुभ मुहूर्त – सुबह 11:26 बजे से दोपहर 02:19 बजे तक
अवधि – 02 घंटे 53 मिनट
1. गंगा सप्तमी पर गंगा स्नान, इसके बाद की पूजा विधि.
2. गंगा सप्तमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर सभी कार्यों से निवृत्त हो जाएं.
3. फिर गंगा नदी में स्नान करें और नदी में स्नान संभव न हो तो गंगाजल नहाने के पानी में मिलाएं.
4. गंगा नदी में स्नान के समय सूर्य देव को अर्घ्य अवश्य दें.
5. सूर्य अर्घ्य के बाद भगवान शिव का ध्यान कर उनके मंत्रों का जाप करें.
6. फिर ‘हर हर गंगे’ का उच्चारण करते हुए नदी में क्षमता अनुसार डुबकी लगाएं.
7. संभव हो तो तीन डुबकी अवश्य लगाएं। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
8. मां गंगा को दूध चढ़ाएं, फिर मां गंगा को धूप, दीप, नैवेद्य आदि अर्पित करें.
9. मां गंगा की आरती उतारें और क्षमता अनुसार दान करें.
also read
Alert : अगर आपको खरीदना है स्मार्टवॉच तो इन पांच चीजों को जरूर चेक करें
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…