नई दिल्ली : गंगा सप्तमी के दिन मां गंगा के पुनर्जन्म के रूप में मनाया जाता है. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक जाह्नु ऋषि ने वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अपने कान से गंगा को मुक्त किया था. इसी कथा के कारण गंगा सप्तमी के दिन को जाह्नु सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है.
इसके अलावा देवी गंगा को ऋषि जाह्नु की बेटी जान्हवी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन ही मां गंगा धरती पर लौटी थीं, आज के दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में गंगा सप्तमी यानि आज के दिन किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को सात पीढ़ियों के पापों से मुक्ति मिल जाती है और घर में सुख-समृद्धि आती है, तो आइए जानते हैं गंगा सप्तमी के उपायों के बारे में…..
also read
Heeramandi: संजीदा शेख ने ‘हीरामंडी’ के लिए नहीं दिया कोई ऑडिशन, जानें अभिनेत्री ने क्या कहा
1. अगर किसी व्यक्ति की शादी में देरी हो रही है तो उस व्यक्ति को गंगासप्तमी के दिन गंगाजल में पांच बेलपत्र डालकर महादेव का जलाभिषेक करना चाहिए, इससे भोलेनाथ और मां गंगा दोनों प्रसन्न होंगे और तुम्हें आशीर्वाद देंगे, और जातक की जल्दी शादी होती है और उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
2. अगर आप जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए गंगा सप्तमी के दिन गंगा में दूध अर्पित करें और मां गंगा के मंत्रों का जाप करें. साथ ही कपूर का दीपक जलाएं। माना जाता है कि यह उपाय करने से इंसान को जीवन में सफलता मिलती है.
3. गंगा सप्तमी के दिन स्नान, तप और ध्यान करें, इसके बाद अपनी श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को कपड़ों और भोजन का दान करें, इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
1. गंगा सप्तमी के दिन स्नान ध्यान के बाद मां गंगा की पूजा अवश्य करें.
2. एक कटोरी में गंगा जल भर लें और उस कटोरी के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाकर मां गंगा की पूजा करें.
3. इसके बाद आरती के साथ पूजा संपन्न करें.
4. गंगा सप्तमी के दिन किसी जरूरतमंद, अथवा किसी ब्राह्मण को अन्न, धन या वस्त्र का दान अवश्य करें.
also read
Refund: अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अभी तक नहीं आया है तो ऐसे करें चेक
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…