नई दिल्ली: गंगा दशहरा हर साल ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा 12 जून का मनाया जाएगा. गंगा दशहरा का विशेष महत्व होता है क्योंकि इस दिन मां गंगा धरती पर उतरी थीं और तभी से मां गंगा की पूजा करने की परंपरा शुरू हो गई. गंगा दशहरा वाले दिन स्नान और दान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य मिलता है. भक्तों की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
क्यों मनाया जाता है गंगा दशहरा
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगीरथ ने अपने पूर्वजों की मोक्ष प्राप्ति के लिए लंबी व कठिन तपस्या की थी. अपने अथक प्रयास के बाद भगीरथ मां गंगा को धरती पर लाने में सफल हो गए थे. लेकिन मां गंगा का वेग इतना अधिक था कि अगर वे सीधा धरती पर आती तो पाताल में चली जातीं. इसलिए इस वेग को कम करने के लिए भक्तों के कहने पर भगवान शिव ने अपनी जटाओं में मां गंगा को धारण कर लिया और इसके बाद मां गंगा कैलाश से होती हुई धरती पर पहुंचीं और भगीरथ के पूर्वजों का उद्धार किया. तभी से ही मां गंगा को पाप धोने वाली नदी के रूप में लोग पूजते हैं. जो भी व्यक्ति मां गंगा
की सच्ची आराधना करता है मां गंगा उसकी पुकार अवश्य सुनती हैं और कष्टों का निवारण करती हैं.
कैसे करें गंगा दशहरा पूजन विधि
गंगा दशहरे के दिन गंगा नदी में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है.पूजा करने वालों को इस दिन सूर्योदय होने से पहले जगना चाहिए और गंगा नदी में स्नान करना चाहिए. अगर आप गंगा नदी में स्नान करने में असमर्थ हैं तो पास की किसी नदी में भी स्नान कर सकते हैं.
गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान ‘ऊँ नम: शिवाय नारायण्यै दशहराय गंगाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके बाद ‘ ऊँ नमो भगवते एं ह्रीं श्रीं हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे मां पावय स्वाहा’ मंत्र का भी जाप करें और जाप करते हुए पांच फूल अर्पित करें.
इसके साथ ही गंगा में 10 डुबकी भी लगाएं. इस दिन अगर आप 10 चीज़ें दान करते हैं तो अच्छा फल मिलता है. मां गंगा की पूजा में जिस भी सामग्री का उपयोग करें उसकी संख्या दस ही होनी चाहिए. जैसे 10 दीये, 10 तरह के फूल, 10 दस तरह के फल आदि. स्नान के बाद अपनी श्रद्धा अनुसार गरीबों में दान-पुण्य करें
आपको बता दें कि इस बार के गंगा दशहरा पर्व पर अद्भुत संयोग बना रहा है, जिससे आपको अधिक फल मिलेगा. योग विशेष का बाहुल्य होने से आज के दिन मौके पर दान, जप, तप, स्नान और वृत करने से विशेष लाभ मिलेगा. लोगों को आज के दिन मां गंगा की आराधना करने से कई पाप धुल जाते हैं. अगर किसी ने अकारण जीवों को कष्ट पहुंचाया हो, झूठ बोला हो या किसी को धोखा दिया हो वे भी अपने पाप गंगा दशहरा के मौके पर धुल सकता है.
Horoscope Today Saturday 8 June 2019 In Hindi: आज सिंह राशि के लोगों को होगा बंपर धन लाभ
Sarkari Naukri Ke Totke: बेरोजगारी दूर करेगा सरकारी नौकरी का ये असरदार टोटका, सफलता की पक्की गारंटी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…