Ganga Dussehra 2019 Daan According Zodiac: गंगा दशहरा इस साल 12 जून, बुधवार को पड़ रहा है. इस दिन स्नान व दान का खास महत्व होता है. इस बार 75 सालों बाद 10 खास योग बन रहे हैं. हम आपके लिए लाए हैं कि राशि के अनुसार जातक क्या क्या दान करें व कौन से उपाय करें.
नई दिल्ली. गंगा दशहरा इस साल 12 जून, बुधवार को पड़ रहा है. हर साल ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है. ये दिन हिंदू धर्म में काफी खास होता है. इस दिन खास तौर पर पूजा पाठ आदि होती है. ज्योतिषों के अनुसार इस बार 75 साल बाद ऐसा विशेष संयोग बन रहा है जो कि श्रद्धालुओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बताया जा रहा है कि इस दिन 10 विशेष योग बन रहे हैं जिन्हें पौराणिक काल में गंगा अवतरण के समय में बने थे और आज के समय के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. इस खास दिन जानिए राशि अनुसार कैसे करें पूजा और क्या करें खास उपाय व दान करें.
मेष राशि: इस राशि सभी लोगों के लिए स्नान करना बेहद खास होता है. लेकिन मेष राशि के जातक आज गंगा स्नान के साथ-साथ काले तिल, तेल और गुड़ का दान करें.
वृष राशि: वृष राशि के जातक संभव हो तो गंगा मां की पूजा करें और स्नान करें. पूजा के दौरान तांबे का कलश, तेल, काला तिल, आदि का प्रयोग करें.
मिथुन राशि: गंगा अवतरण व गंगा दशहरा के समय मिथुन राशि के जातक सत्तू और महिलाएं सुहाग का सामान दान करें.
कर्क राशि: इस राशि के जातक गरीबों में फल व सब्जियां दान करें.
सिंह राशि: इस राशि के जातक सफेद तिल को तांबे के लौटे में भरकर पांच लोगों में दान करें.
कन्या राशि: इस राशि के लोगों गंगा दशहरा का पूजा के अलावा शिव भगवान की पूजा करें.
तुला राशि: इस राशि के जातक संभव हो सके तो चांदी की चीजें दान करें.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक धार्मिक किताबों, फल, व काले तिल दान करें.
धनु राशि: धनु राशि के जातक7 तरह के धान के साथ साथ रुद्राभिषेक करें.
मकर राशि: इस राशि के जातक गरीबों में कपड़े व जरूरत का सामान दान करें.
कुंभ राशि: इस राशि के जातक गरीबों को भोजन कराएं व दक्षिणा दें.
मीन राशि: इस राशि के जातक पक्षु-पक्षियों को दाना खिलाएं, गरीबों को दान करें.