Ganesh Utsav 2022: घर में खुशियां लाते हैं बप्पा, बस इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली. Ganesh Utsav 2022: आज विध्नहर्ता श्री गणेश का आगमन हो गया है. गणपति को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, मान्यता है कि जो कोई भी बप्पा को अपने घर में लाता है उसके सारे कष्ट बप्पा हर लेते हैं. इस त्यौहार पर लोग घर में बप्पा की मूर्ति लाते हैं, लेकिन मूर्ति लाते […]

Advertisement
Ganesh Utsav 2022: घर में खुशियां लाते हैं बप्पा, बस इन बातों का रखें ध्यान

Aanchal Pandey

  • August 31, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Ganesh Utsav 2022: आज विध्नहर्ता श्री गणेश का आगमन हो गया है. गणपति को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, मान्यता है कि जो कोई भी बप्पा को अपने घर में लाता है उसके सारे कष्ट बप्पा हर लेते हैं. इस त्यौहार पर लोग घर में बप्पा की मूर्ति लाते हैं, लेकिन मूर्ति लाते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

  • भगवान श्रीगणेश की मूर्ति घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर के सभी दोष दूर हो जाते हैं, वहीं घर में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति रखना बहुत शुभ माना जाता है.
  • गणपति बप्पा की मूर्ति के आसापस आम के पत्ते रखने से आय के साधन में बढ़ोतरी होती है.
  • सिंदूरी रंग के गणपति की पूजा करने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं, ध्यान रखें जिस मूर्ति में भगवान श्रीगणेश के प्रिय भोग मोदक या लड्डू और चूहा हो उस मूर्ति को घर में ज़रूर लाएं.
  • घर में बैठे हुए गणेश जी और कार्यक्षेत्र में खड़े हुए श्रीगणेश जी का चित्र लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. ध्यान रखें विघ्नहर्ता की मूर्ति लगाते वक्त उनके बाएं हाथ की ओर सूंड घूमी हुई हो.
  • बता दें जो लोग संतान सुख की कामना रखते हैं उन्हें अपने घर में बाल गणेश की प्रतिमा लानी चाहिए, बाल गणेश की मूर्ति बहुत ही शुभ मानी जाती है.
  • घर में आनंद और उत्साह के लिए नृत्य की मुद्रा वाली श्रीगणेश की मूर्ति लानी चाहिए, वहीं आसन पर विराजमान या लेटे हुए मुद्रा में भी बप्पा की मूर्ति लाना शुभ माना जाता है.
  • सिंदूरी रंग वाले श्रीगणेश को समृद्धिदायक माना गया है, इसलिए इनकी पूजा गृहस्थों एवं व्यवसायियों के लिए शुभ मानी गई है, जबकि पीले रंग की मूर्ति लाने से उन्नति होती है.

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement