नई दिल्ली. बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा अराधना की जाती है. मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति पर गणपति बप्पा की कृपा बरस जाए तो उसका जीवन पलट जाता है और सोती हुई किस्मत भी जाग जाती है. शास्त्रों में कहा गया है कि अगर बुधवार के दिन भक्त बप्पा का पूजन करते हैं तो उनका आर्थिक जीवन खुशहाल बनता है. इसलिए किसी भी कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. ऐसा करने से कार्य शुभ तरह से पूरा होता है और भविष्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. वहीं व्यक्ति अगर किसी भी तरह की परेशानियों से गुजर रहा है तो कुछ असरदार टोटकों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें अपनाने से व्यक्ति के संकट दूर हो जाते हैं.
1. सिंदूर अर्पण- बुधवार के दिन मंदिर जाकर गणेश जी का सिंदूर अर्पण काफी शुभ माना गया है. मान्यता है कि अगर बुधवार के दिन कोई व्यक्ति गणेश जी पर सिंदूर अर्पित करता है तो उसके जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
2. दूर्वा अर्पण- गणेश जी पर बुधवार के दिन मंदिर जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें. मान्यता है कि बुधवार के इस उपाय से रोजगार नौकरी संबंधित परेशानी दूर होती है. ऐसा करने से आपको काम का शुभ फल मिलता है. दूर्वा अर्पण के समय सिन्दूर शोभन रक्त सौभाग्य सुखवर्धनम शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्।। का जाप करें.
3. गाय को हरा चारा खिलाना- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. इस दिन जरूर गाय को हरा चारा खिलाए और अगर हरी घास नहीं मिल रही तो सब्जी भी खिला सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में सुख शांति आएंगी और परेशानियां दूर होंगी.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…