नई दिल्ली, गणेश उत्सव हिंदूओं का बड़ा त्योहार है, भाद्रपद मॉस के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की स्थापना की जाती है. 10 दिन तक मनाए जाने वाला गणेश उत्सव इस साल 31 अगस्त 2022 से शुरु होगा और अनंत चतुदर्शी यानी कि 9 सितंबर 2022 को गणपत्ति बप्पा के विसर्जन के साथ ये उत्सव खत्म हो जाएगा. इस साल गणेश चतुर्थी पर बहुत खास योग बन रहा है, जो इस दिन के महत्व को दोगुना बढ़ा रहा है.
31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पुरे देश में मनाई जाएगी, हिंदू समाज में मिट्टी के बने गणेश जी का आह्वान करके उनकी प्रतिमा को लाया जाता है और विधिवत घर में पूजा, आरती एवं भोग की व्यवस्था की जाती है. गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश का आगमन या विराजमान करवाना और अनंत चतुर्दशी को गणेश जी के विसर्जन का विशेष महत्व होता है, इसलिए कुछ लोग थोड़े समय के लिए ही गणेश जी अपने घरों में विराजमान ज़रूर करते हैं. यह अवधि तीन, पांच और सात दिन की हो सकती है, यानी अगर आप गणेश जी को हमेशा के लिए विराजमान नहीं कर सकते हैं तो आप गणेश चतुर्थी के दौरान गणपत्ति बप्पा को तीन, पांच और सात दिन के लिए घर ला सकते हैं.
31 अगस्त को सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट के बीच भगवान गणेश की पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त है. इस दिन सुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रवि योग है, वहीं यह योग शुभ कार्यों को करने के लिए अनुकूल माना गया है.
ज्योतिषविद ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का बहुत ही अद्भुत संयोग बन रहा है, ये संयोग आज से करीब 10 साल पहले 2012 में बना था. गणेश पुराण में बताया गया है कि गणेश का जन्म भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को दिन के समय हुआ था, उस दिन भी शुभ दिवस बुधवार था. इस साल भी कुछ ऐसा ही संयोग बन रहा है, इस साल भी भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि बुधवार को दिन के समय पड़ रही है, तकरीबन 10 साल बाद ये शुभ योग बन रहा है. इसके साथ ही गणेश की पूजा-पाठ करने से आपके जीवन में जो भी विघ्न-बाधाएं आ रही हैं, वो दूर हो जाएंगी और निश्चित तौर से आपको लाभ होगा. गणेश चतुर्थी पर रवि योग भी रहेगा, जैसा कि 10 वर्ष पहले भी था, इस साल गणेश चतुर्थी पर बहुत ही शुभ योग बन रहा है.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…