Ganpati Visarjan 2018: गणेश चतुर्थी 2018 इस बार 13 सितंबर को है. 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव इस बार 23 सितंबर तक चलेगा. इस बार गणेश विसर्जन 2018 समय, तिथि व शुभ मुहूर्त.
नई दिल्ली. Ganpati Visarjan 2018: हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 2018 13 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक रहेगा. 13 सितंबर के दिन श्रद्धालु गणपति बप्पा का स्वागत करेंगे और शुभ मुहूर्त के अनुसार गणेश प्रतिमा की स्थापना करेंगे. 10 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार गणेश विसर्जन के साथ समाप्त होता है. जिस दिन श्रद्धालु अगले बरस फिर आइयो के शब्दों के साथ बप्पा को विदा करते हैं.
भाद्रमास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हर साल भक्त गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं. 13 सितंबर को गणपति स्थापना का मुहूर्त सुबह 11 बजकर 08 मिनट से शुरू होगा. जिस दौरान भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं. वहीं गणेश विसर्जन के दौरान सुबह, दोपहर और रात के अनुसार कई शुभ मुहूर्त हैं जब भक्त बप्पा विसर्जन कर सकते हैं. 23 सितंबर जो कि सुबह 8 बजे से शुरू होगा. देखिए गणेश विसर्जन 2018 के शुभ मुहूर्त.
Ganpati Visarjan 2018, गणेश विसर्जन 2018 समय, तिथि व शुभ मुहूर्त
अनंत चतुर्थी 2018 पर होगा गणेश विसर्जन – 23 सितंबर 2018
गणेश विसर्जन के लिए सबसे शुभ चौघड़िया मुहूर्त के लिए
सुबह में गणेश विसर्जन मुहूर्त (चार, लाभ, अमृत) = 08:01 बजे से लेकर 12 बजकर 31 मिनट तक
दोपहर में गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त = 2:01 बजे से लेकर दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक
शाम में गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त (शुभ, अमृत,चार) = 6:31 बजे से लेकर 11 बजकर 1 मिनट तक
Ganesh Chaturthi 2018: गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना समय, तारीख और शुभ मुहूर्त
https://www.youtube.com/watch?v=H61vmiVMgpk